फिल्म पठान को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले मेकर्स को करने होंगे कुछ बड़े बदलाव, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर

Makers will have to make some major changes before releasing the film Pathan on OTT
फिल्म पठान को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले मेकर्स को करने होंगे कुछ बड़े बदलाव, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर
पठान की बढ़ी मुश्किलें फिल्म पठान को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले मेकर्स को करने होंगे कुछ बड़े बदलाव, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर

डिजिटल डेस्क मुंबई। शाहरूख खान की फिल्म पठान को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा वहीं फिल्म के ओटीटी राइटस भी बेचे जा चुके हैं। फिल्म को अप्रैल में ओटीटी पर  रिलीज किया जाएगा। लेकिन रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि पठान के लिए मेकर्स यश राज फिल्म्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए कई नए बदलाव करने होंगे। जिसके दिशा निर्देश हाईकोर्ट ने जारी कर दिए हैं। 

फिल्म में करने होंगे ये बदलाव
दिल्ली हाई कोर्ट ने यशराज फिल्म्स को एक नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके अंतर्गत फिल्म में कुछ बदलाव करने होंगे। जिससे दृष्टिबाधित दर्शक भी फिल्म का मजा ले सकें। दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी भाषा में ऑडियो डिस्क्रिप्सन, क्लोस कैप्शनिंग और सब-टाईटल्स तैयार करने के लिए कहा है। ऐसा करने के बाद कोर्ट ने निर्माताओं से फिल्म को री-सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास जमा करने को भी कहा है। बता दें कि, ये गाइडलाइंस सिर्फ ओटीटी के लिए है सिनेमाघरों के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस के बाद ‘पठान’ के मेकर्स को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। 

UP में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म Pathan के बहिष्कार की मांग उठाई, BJP  workers in UP raise demand for boycott of film Pathan - News Nation

25 जनवरी को होगी रिलीज
फिल्म ‘पठान’ को 25 जनवरी को थियेटरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्म में जबरदस्त एक्शन रोल में नजर आने वाले हैं। जिसे देखने का हर किसी को इंतजार है। फिल्म में शाहरूख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम ,आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य रोल में है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। 

बेशर्म रंग गाने से बढ़ा था विवाद
फिल्म पठान टीजर रिलीज के होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है लेकिन इस पर विवाद तब बढ़ा जब फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ।  फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी। जिस पर हिंदू वर्ग और कई नेताओं मे अपत्ती जताई। कई आरोप भी लगाए और फिल्म को बॉयकॉट करने की धमकी दी। सीबीएफसी ने भी मेकर्स से फिल्म के कुछ सीन्स को बदलने को भी कहा था। वहीं फिल्म को अभी भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  

Pathaan Controversy:'पठान' की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, मुंबई में Fir दर्ज  करने के लिए की गई लिखित शिकायत - Shah Rukh Khan Pathaan Song Besharam Rang  Controversy Written Complaint Submitted To

Created On :   17 Jan 2023 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story