अंकिता लोखंडे की संगीत पर कंगना का दिखा खास अंदाज, कपल ने भी जमकर ठुमके लगाएं

Kanganas special style on Ankita Lokhandes sangeet, the couple also danced fiercely
अंकिता लोखंडे की संगीत पर कंगना का दिखा खास अंदाज, कपल ने भी जमकर ठुमके लगाएं
अंकिता लोखंडे की शादी अंकिता लोखंडे की संगीत पर कंगना का दिखा खास अंदाज, कपल ने भी जमकर ठुमके लगाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पवित्र रिशता फेम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर, मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल ने एक संगीत समारोह की मेजबानी की जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शिरकत करते दिखाई दिए। अपनी संगीत के दौरान अंकिता काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने कई बॉलीवुड हिट्स पर जमकर डांस किया। अंकिता के अलावा उनके होने वाले पति विक्की जैन ने स्टेज पर जलवा बिखेरा। इस खास मौके पर टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, उनमें से एक है अभिनेत्री कंगना रनोट।

 


इन गानों पर थिरके कपल
संगीत में अंकिता ने अपने कई पसंदीदा गानों पर जमकर डांस किया, जैसे "ताल" के "इश्क बिना", "बॉम्बे" के "कहना ही क्या" और "दिल तो पागल है" के "आर रे अरे"। दूसरी ओर, अंकिता के होने वाले पति विक्की ने संगीत समारोह में "बैंग बैंग" से "तू मेरी" गाने पर परफॉर्म किया। 

 


ऐसा रहा अंकिता का लुक
अंकिता शिमरी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और विक्की काले रंग के डिजाइनर सूट में काफी हैंडसम दिख रहे रहे थे। 

अंकिता की "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी" की सह-कलाकार कंगना रनौत, निर्माता एकता कपूर, विकास गुप्ता भी इस संगीत समारोह में चार चांद लगाने को शामिल हुए। 

 

 

इस बीच, कोविड-19 को देखते हुए शादी को कीफी प्राइवेट रखा जाएगा। शादी में से परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। 
 

Created On :   14 Dec 2021 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story