मैं कश्मीर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं: राही सैयद

I feel the responsibility to represent the youth of Kashmir: Rahi Syed
मैं कश्मीर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं: राही सैयद
मैं कश्मीर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं: राही सैयद
हाईलाइट
  • मैं कश्मीर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं: राही सैयद

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। कश्मीरी गायक-गीतकार राही सैयद अपने नए गाने सरमस्त को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। वह कहते हैं कि कश्मीर से आने के कारण वह राज्य के युवाओं का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करने की एक जिम्मेदारी महसूस करते हैं।

राही ने आईएएनएस से कहा, मैं मुख्यधारा में कश्मीर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी महसूस करता हूं। हमें और अधिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है। मैं श्रीनगर में रहता हूं लेकिन मेरे पिता मूल रूप से पुलवामा के रहने वाले हैं। जब मेरा गाना रिलीज हुआ तो लोगों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि एक गायक-गीतकार पुलवामा से आया है। एक ऐसी जगह जिसे हमले वाली जगह के रूप में देखा गया। लेकिन पुलवामा ऐसा नहीं है। हमारा कश्मीर बहुत सुंदर है। मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं कश्मीर को वैसा दिखाऊं जैसा वह है ना कि वैसा जो उसके बारे में दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं कि क्या यह सुरक्षित है। जाहिर है कि यह ऐसा है। लेकिन मैं उन्हें ये भी बताता हूं कि हम मेहमाननवाजी करने वाले लोग हैं। हम अजनबियों के लिए भी अपने दरवाजे खोलते हैं। मैं चाहता हूं कि लोग इस सच्चाई को भी जानें।

सरमस्त गाना गारो की जनजातीय भाषा में लिखा गया है। राही ने इसे गाया भी है और कंपोज भी किया है।

Created On :   14 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story