हुमा ने खत्म की अपनी वेब सीरीज 'लीला' की शूटिंग

Huma Qureshi Finished Shooting Of Her Upcoming Web Series Leila
हुमा ने खत्म की अपनी वेब सीरीज 'लीला' की शूटिंग
हुमा ने खत्म की अपनी वेब सीरीज 'लीला' की शूटिंग

डि​जिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी अप​कमिंग वेब सीरीज "लीला" की शूटिंग खत्म कर ली है। वेब सीरीज की शूटिंग खत्म करने के बाद हुमा ने एक भावपूर्ण मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया। हुमा ने कहा कि इस तरह के सुंदर किरदार को निभाने का मौका मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं। 

बता दें प्रयाग अकबर की पुस्तक पर आधारित "लीला" में शालिनी (हुमा) के सफर के दिखाया जाएगा। शालिनी एक मां है, जो अपनी खोई बेटी लीला की तलाश में निकलती है। दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित छह एपिसोड की इस श्रंखला को प्रिया श्रीधरन और वसीम खान ने प्रोड्यूस किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And it’s a wrap !!! #Leila With my two producers @priyasreedharan @wazzzim who have given this project everything and for being the last ones standing (literally).. This has been a hard and long journey but I am grateful for the opportunity to play such a beautiful character .. Thank you #DeepaMehta for unlocking me .. your direction , your kindness , your friendship , your faith has impacted my life more than you can imagine Thank you @shanksthekid for being our rock and always giving me ‘a safe place’ and support in the hardest times Thank you @worldofsiddharth for being the talented cartoon that you are - a friend for life and thank you #JohanAidt for being my DP, my brother , my love you are one of kind and I could not have done this without your love and compassion . Thank you to the whole team , my crew, my ad’s , each and every department and my first ADs @operationfail @ramankumar_ who all have worked so hard and still are working tirelessly behind the scenes I cannot wait for you all to see our #Leila. Its our labour of love #senti #post #emotional #love #crew #series #wrap @netflix_in

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) on

इतना ही नहीं हुमा ने शो की स्टारकास्ट और क्रू के प्रति भी प्यार व्यक्त किया है। वेब सीरीज की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए हुमा ने लिखा कि  "मेरे दो प्रोड्यूसर प्रिया श्रीधरन और वसीम खान, जिन्होंने शो के लिए सब कुछ दिया... यह एक कठिन व मुश्किल सफर था लेकिन इस सुदंर किरदार को निभाने का मौका देने के लिए मैं आभारी हूं।"

हुमा ने कहा  "मुझे चुनने के लिए दीपा मेहता का धन्यवाद। आपके निर्देशन, आपकी विनम्रता, आपकी दोस्ती, आपके विश्वास ने मेरी जिंदगी को इतना प्रभावित किया है, जितना आप सोच भी नहीं सकतीं। मुश्किल वक्त में समर्थन और हमेशा एक सुरक्षित स्थान देने के लिए धन्यवाद शंकर रहमान।" "लीला" का ट्रेलर जल्द लॉन्च होगा, जबकि शो 14 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

Created On :   7 April 2019 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story