ऑस्कर अवॉर्ड में गुनीत मोंगा को नहीं दिया गया बोलने का मौका, स्पीच के वक्त बजा दिया गया म्यूजिक, बोलीं- इस बर्ताव से हूं निराश
डिजिटल डेस्क मुंबई। बीते दिनों 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 की अनाउंसमेंट हुई जिसमें भारत की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी अवॉर्ड जीता। ये पूरे देश के लिए गर्व की बात हैं। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा शुक्रवार को अपनी ट्रॉफी के साथ भारत वापस लौटीं हैं। वापस लौटकर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पूरी स्पीच देने का मौका ना मिलने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए एक बड़ा मौका था जो मुझ से छीन लिया गया।
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा थी नाखुश
गुनीत मोंगा शुक्रवार को अपनी ट्रॉफी के साथ भारत वापस लौटीं हैं। जहां गुनीत मोंगा ने एयरपोर्ट पर कहा कि, ‘‘मैं पुरस्कार जीत कर बेहद खुश हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह एक आशीर्वाद है। 1.4 अरब लोगों के लिए भी यह खुशी का दिन है इसलिये यह सपने से कम नहीं।’’ मोंगा ने ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर निराशा जताते हुए आगे कहा, ‘‘जब मेरे बोलने का मौका आया तो उसी समय संगीत बजा दिया गया, जिससे मुझे काफी हैरानी हुई। मैं स्टेज पर मौजूद थी, लेकिन मैंने वहां मौजूद लोगों से जोर से कहा कि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन कंपनी के लिए भारत का पहला ऑस्कर है और फिर हर कोई ताली बजाने लगा। ये भारत का मोमेंट था जो मुझसे छीन लिया गया।’’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
भारतीय शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। इस फिल्म के चलते भारत की झोली में पहला ऑस्कर अवॉर्ड शामिल हो गया। आपको बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस हैं और इसकी प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं। ये फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाता है। हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखकर इसकी जमकर तारीफ की।
Created On :   18 March 2023 5:35 PM IST