Birthday: इस वजह से गोविंदा को नहीं मिली थी होटल ताज में नौकरी, एक समय में 70 से ज्यादा फिल्में की थीं साइन

govinda birthday special about career and films
Birthday: इस वजह से गोविंदा को नहीं मिली थी होटल ताज में नौकरी, एक समय में 70 से ज्यादा फिल्में की थीं साइन
Birthday: इस वजह से गोविंदा को नहीं मिली थी होटल ताज में नौकरी, एक समय में 70 से ज्यादा फिल्में की थीं साइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टॉर गोविंदा का आज जन्मदिन हैं और वो 57 साल के हो गए हैं। साल 1986 में गोविंदा ने हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होनें एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी। बॉलीवुड में आने से पहले गोविंदा होटल ताज में प्रबंधक की नौकरी के लिए गए थे, लेकिन अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिली। वही, वक्त ऐसा भी आया जब चीची भैया (गोविंदा) ने एक समय में 70 सेभी ज्यादा फिल्में साइन की। 

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा होटल ताज की जॉब के बारे में कहते हैं,"मुझे वो जॉब नहीं मिल सकी क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकता था। मैं उनके सामने नहीं बोल सकता था।" मेरे पैरेंट्स की वजह से मुझे काम नहीं मिला। मेरे पैरेंट्स ने जब इंडस्ट्री छोड़ी और मैंने जब इंडस्ट्री को ज्वाइन किया तब तक 33 साल का अंतर आ चुका था।

माता-पिता ने किया था हिन्दी सिनेमा में काम 

गोविंदा ने जब जन्म लिया था तब उनके माता-पिता फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करते थें। उनके पिता अर्जुन आहुजा ने लगभग 40 फिल्में की और इंडस्ट्री को छोड़ दिया। उनकी मां निर्मला देवी एक जानी-मानी क्लासिकल सिंगर और एक्ट्रेस थीं। लेकिन बाद में उनके पिता का करियर डूबने लगा तो गोविंदा का जीवन संघर्ष और ग़रीबी की तरफ बढ़ने लगा। 

किस्मत पलटी और 50 फिल्मों को आए ऑफर

गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, "मेरे माता-पिता के इंडस्ट्री छोड़ने का और मेरे एक्टर बनने के बीच 33 साल का अंतर था। मैं 21 साल का था। जिस वक्त मैं इंडस्ट्री में आया, कई नए प्रोड्यूसर आए जोकि मेरे बैकग्राउंड के बारें नहीं जानते थे। मैं उनसे मिलने के लिए घंटों इंतजार करता था, मैं समझता था कि वो ऐसी बातें या व्यवहार क्यों करते थे लेकिन मेरे और मेरी कला के बीच कोई नहीं आ सका। 22 साल की उम्र में 1986 में मैंने डेब्यू किया और इसके बाद 50 फिल्में साइन की। "
 

Created On :   21 Dec 2020 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story