गौहर खान का हनीमून ड्रीम हुआ पूरा, कहा - मैं हमेशा चाहती थी कि......
![gauhar khan shares her honeymoon journey video from Russia gauhar khan shares her honeymoon journey video from Russia](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/07/gauhar-khan-shares-her-honeymoon-journey-video-from-russia_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अक्सर अपनी वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी कुछ तस्वीरे और एक वीडियो पोस्ट किया है, जिनमें वो हनीमून के लिए रुस गई हुई। वीडियो शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन लिखा, "मैं हमेशा चाहती थी कि, मेरा हनीमून एक ऐसे देश में हो, जहां मैं पहले कभी नहीं गई… #रूस वो है। #Alhamdulillah @aabee_holidays मुझे सबसे अच्छी मदद करने के लिए जिसकी मुझे जरूरत थी। जैसे सबसे अच्छा होटल चुनना जिसकी, मैंने कल्पना की थी। @hotelbaltschug ️।"
बता दें कि, इस वीडियो क्लीप में गौहर ने अपने हनीमून की पूरी जर्नी दिखाई है, जिसमें भारत से रुस जाने और वहां होटल में ठहरने तक सब कुछ दिखाया गया है।वीडियो मे मास्को शहर यानि कि रूस का एक सुंदर दृश्य नजर आ रहा है। वहीं एक्ट्रेस अपने हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं। गौहर ने पति जैद दरबार की कुछ फोटोज भी शेयर की है। इन तस्वीरों में वो दोनों एक साथ बहुत अच्छे लग रहे है।
गौहर खान ने जैद दरबार से 25 दिसंबर साल 2020 में शादी की थी। लेकिन, शादी के बाद हनीमून पर जाने का मौका दोनों को अब मिला है। गौहर खान और जैद दरबार अपने हनीमून के लिए रूस गए हुए है।
Created On :   6 July 2021 8:50 AM IST