डायरेक्टर प्रियदर्शन की कोरोना पेपर्स अप्रैल में होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। मलयालम, तमिल और हिंदी में सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन ने अपनी नवीनतम फिल्म कोरोना पेपर्स की अप्रैल में रिलीज की घोषणा की है। निर्माताओं के अनुसार, शेन निगम और शाइन टॉम चाको मुख्य भूमिका में हैं, कोरोना पेपर्स एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मलयालम फिल्म ना थान केसु कोडू में अहम भूमिका निभाने वाली गायत्री शंकर नायिका हैं। प्रियदर्शन ने इसकी पटकथा लिखी है और इसे फोर फ्रेम्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी श्री गणेश की है।
फिल्म में सिद्दीक, संध्या शेट्टी, पी.पी. कुन्हीकृष्णन, मणिननपिल्लई राजू, जीन पॉल लाल, श्री धन्या, विजिलेश, बीजू पप्पन, श्रीकांत मुरली और प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के पिता मेनका सुरेशकुमार भी शामिल हैं। दिवाकर एस. मणि ने छायांकन, अय्यप्पन नायर ने संपादन और एम.आर. राजकृष्णन ने संगीत दिया है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 Feb 2023 4:30 PM IST