Injured: 'मुमभाई' की शूटिंग के दौरान अंगद बेदी के साथ हुआ हादसा, घुटने में आई चोट

Bollywood Actor Angad Bedi Injured During Shooting Web Series MumBhai
Injured: 'मुमभाई' की शूटिंग के दौरान अंगद बेदी के साथ हुआ हादसा, घुटने में आई चोट
Injured: 'मुमभाई' की शूटिंग के दौरान अंगद बेदी के साथ हुआ हादसा, घुटने में आई चोट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी आज डिजिटल दुनिया का जाना माना नाम है। "इनसाइड ऐज" से डिजिटल डेब्यू करने वाले अंगद, जल्द ही वेब सीरीज "मुमभाई" में दिखाई देंगे। यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज होगी। इस सीरीज में वे एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसका नाम भास्कर शेट्टी है। अंगद के फैंस बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे अंगद के फैंस का दिल दुख सकता है। दरअसल, मुमभाई की शूटिंग के दौरान, जब अंगद एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तब उनके घुटने में चोट लग गई। 

Created On :   16 Jan 2020 5:19 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story