अलिया-रणबीर की शादी के खूबसूरत पलों की ये हैं कुछ अनदेखी तस्वीरें, यहां देखें कपल के कैंडिड पल
![Beautiful moments come from Alia-Ranbirs wedding, see here candied pictures of the couple Beautiful moments come from Alia-Ranbirs wedding, see here candied pictures of the couple](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/beautiful-moments-come-from-alia-ranbirs-wedding-see-here-candied-pictures-of-the-couple_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब एक-दूजे के हो चुके हैं। कपल की वेडिंग फोटोज ने सेशल मीडिया पर आग लगा दी है। अब उनकी शादी से एक नया अपडेट सामने आया है। कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की बेहतरीन अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेहंदी सेरेमनी सपनों जैसी थी। यह प्यार से भरा दिन था, परिवार, हमारे खूबसूरत सबसे अच्छे दोस्त, ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज़, लड़कों का एक सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान डीजे बजा रहा था, मिस्टर कपूर द्वारा आयोजित एक बड़ा सरप्राइज (मेरे पसंदीदा कलाकार ने मेरे पसंदीदा गानों पर परफॉर्म किया), मेरे प्यार के साथ कुछ खुशी के आँसू और खुशियों के पल। कुछ दिन होते हैं, और फिर कुछ ऐसे भी दिन होते हैं!" यहां देखें कपल की बेहतरीन तस्वीरें।
मेहंदी की इस फोटो में रणबीर के हाथों पर उनकी लेडी लव आलिया भट्ट का नाम और उनका लकी नंबर 8 लिखा दिखाई दे रहा है।
आलिया भट्ट ने भी रणबीर कपूर के लिए खास तौर पर अपनी मेहंदी में उनका लकी नंबर 8 लिखवाया है, जो यहां साफ देखा जा सकता है।
इस तस्वीर में अलिया की बहन शाहीन भट्ट और उनके बेस्ट फ्रेंड आयान मुखर्जी उन्हें गले लगाते और किस करत दिखाई दे रहे हैं।
आलिया की शादी में उनकी कई सहेलियो ने भी शिरकत की थी, जिनकी खूबसूरत ग्रुप फोटो आप यहां देख सकते हैं।
Created On :   16 April 2022 11:47 AM IST