घोस्ट स्टोरीज: अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर का डायरेक्ट करेंगे करण जौहर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स करण जौहर, जोया अख्तर, दिबारकर बनर्जी और अनुराग कश्यप मिलकर एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं। इस वेबसीरीज का नाम है "घोस्ट स्टोरीज"। ये चारों डायरेक्टर्स इस सीरीज के अलग अलग पार्ट को डॉयरेक्ट करेंगे। इस हॉरर वेब सीरीज में अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
"सुपर 30" और "बाटला हाउस" जैसी हिट फिल्म दे चुकी मृणाल ठाकुर का यह डिजिटल डेब्यू होगा। वहीं अविनाश तिवारी भी टीवी के जाने माने कलाकार हैं, जो ‘लैला मजनू’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। घोस्ट स्टोरीज के पहले पार्ट की शूटिंग लगभग हो चुकी है। इस सीरीज के पहले भाग में जाहन्वी कपूर नजर आएंगी। साथ ही वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
करण जौहर इसके पहले ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी वेब सीरीज का बना चुके हैं, जो काफी सफल रही है। लेकिन आजतक उन्होंने कोई हॉरर फिल्म और वेब सीरीज नहीं बनाई। वह हमेशा से हॉरर प्रोजेक्ट और किसी भी भूतिया कहानी से दूर ही रहे हैं। इसलिए यह प्रोजेक्ट न सिर्फ चुनौतीपूर्ण है, बल्कि रोमांचित भी है।
Created On :   19 Sept 2019 11:07 AM IST