फॉर्च्यून इंडिया की सबसे पॉवरफुल महिलाओं की सूची में अनुष्का, हासिल की ये रैंक
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम फॉर्च्यून इंडिया की 2019 की शीर्ष-50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल है। साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनुष्का इस सूची में 39वें नंबर पर हैं और इस लिस्ट में शामिल होने वाली महिलाओं में उनकी उम्र सबसे कम है।
Laugh so loud that you can’t see the eyes pic.twitter.com/TqEPKwcudH
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 20, 2019
फॉर्च्यून इंडिया ने अभिनेत्री के बारे में लिखा कि शर्मा न केवल अपनी क्लॉदिंग लाइन नुश सहित कई और ब्रांड्स जैसे कि नीविया, एले18, मिन्त्रा और लावी का एक चेहरा हैं बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स जिसे शर्मा ने तब स्थापित किया था जब वह 25 साल की थीं, इसने एनएच10, फिल्लौरी और परी जैसी तीन कम बजट की हिंदी फिल्मों को बनाया है।
बॉक्स ऑफिस में इनमें से हर एक ने करीबन 40 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। बॉलीवुड से परे जाकर, क्लीन स्लेट फिल्म्स ने एक फीचर फिल्म बुलबुल और एक वेब सीरीज माई को बनाने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ भी करार किया है। यह एमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए भी एक वेब सीरीज को तैयार करने पर काम कर रही है।
बता दें फॉर्च्यून की भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक रैंकिंग उनके व्यापार कौशल और सामाजिक व सांस्कृतिक प्रभाव के आधार पर होता है।
Created On :   21 Sept 2019 5:30 PM IST