बॉलीवुड को एक और झटका: इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन, फैंस की आंखें हुईं नम
डिजिटल डेस्क, मुबंई। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। खराब तबीयत होने के वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने दी थी। इसके बाद आज महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि अब ऋषि कपूर हमारे बीच में नहीं हैं। इससे पहले 29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने अपने एक बेहतरीन कलाकार इरफान खान को खो दिया था। ऋषि कपूर की मौत की खबर सुनते ही सभी ने एक के बाद एक उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
रणवीर सिंह ने खोले दीपिका के राज, आधी रात को इस चीज की होती है तलब, जानें क्या है वो
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया और ट्वीट कर लिखा कि फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से मैं काफी दुखी हूं। उनके जाने से देश ने एक दिग्गज अभिनेता को खो दिया है।
हिंदी सिनेमा के प्रख्यात कलाकार और वरिष्ठ अभिनेता श्री ऋषि कपूर के असामयिक निधन के दुखद समाचार से स्तब्ध हूं। उन्होंने अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से भारतीय दर्शकों को दशकों तक मंत्रमुग्ध रखा और उन चरित्रों को हमारी स्मृति में अमर कर दिया। pic.twitter.com/9oYFM8wIp9
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 30, 2020
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि--- वो गया, ऋषि कपूर गए, अभी उनका निधन हुआ, मैं टूट गया हूं! इस ट्वीट को किए अमिताभ बच्चन को किए अमिताभ बच्चन को कुछ ही समय हुआ था और इसपर 65 हजार से भी ज्यादा लाइक आ गए।
Hot Photos: बाथ टब में नहाते हुए शेयर की इस एक्ट्रेस ने फोटो, तन बदन देख मदहोश हो जाएंगे आप...
कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनते ही ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा - ये हफ्ता बारतीय सिनेमा के लिए दुखद रहा, एक और लिजेंड ऋषि कपूर को हमने आज खो दिया। एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेसन के लिए प्रेरणादायी थे।
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के गुजर जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने टवीट कर लिखा - ऋषि कपूर का आकास्मिक निधन हैरान करने वाला है। वह एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।
The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 30, 2020
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा हम सब एक बुरे सपने के बीच हैं, ऋषि कपूर के जाने से बड़ा झटका लगा है। ये दिल तोड़ने वाला है, वो महान थे और मेरे एक शानदार दोस्त भी।
It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। इस तस्वीर में प्रियंका, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ये तसवीर उस वक्त की है जब ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज कराने के लिए विदेश गए थे।
बॉलीवुड: करीना कपूर ने ड्रेस को प्रेस ना करने पर स्टाफ को यूं लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल
मनोज वाजपायी ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर के जाने पर दुख व्यक्त किया।
Couldn’t even finish writing an obituary of our IRRFAN (RIP friend) and the news of RISHI KAPOOR ji passing away has completely crushed me!! No...this is not happening...it’s too much to https://t.co/4xV3Fqw304 RISHIJI
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 30, 2020
इतना ही नहीं अभिनेका रजा मुराद के तो आंसु झलक पड़े ये सुनते ही कि उनका दोस्त ऋषि कपूर उन्हें ही नहीं इस दुनिया को बी अलविदा कह गया है। हालांकि इन ट्वीट्स का सिलसिला यूहीं बरकरार रहेगा क्योंकि बॉलीवुड का ये मान पाना कि ऋषि कपूर जैसे दिग्गज सुपरस्टार हमारे बीच नहीं है ये बहुत मुश्किल है।
Created On :   30 April 2020 10:43 AM IST