रिलीज हुआ नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज 'द वर्डिक्ट- स्टेट वर्सेस नानावटी' का ट्रेलर का ट्रेलर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नानावटी केस पर बनीं फिल्म के बाद जल्द ही उन पर बनी वेब सीरीज भी आने वाली है। इस सीरीज का नाम होगा 'द वर्डिक्ट- स्टेट वर्सेस नानावटी' का ट्रेलर। हालही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसका ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
यह सीरीज केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी पर आधारित है। यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है। जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था। इस दिलचस्प सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकारों की अहम भूमिका है। कुल 10 एपिसोड की इस सीरीज में पूरी कहानी को समेटा गया है।
इस सीरीज के बारे में मानव कौल ने बताया कि "मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा। यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं। इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है।"
वहीं अंगद बेदी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि "यह अब तक का मेरा सबसे यादगार रोल होगा। मैं बहुत आभारी हूँ कि मुझे स्क्रीन पर एक वास्तविक व्यक्तित्व का किरदार निभाने का मौका मिला है।"
बता दें कि शशांत शाह द्वारा निर्देशित, 10-एपिसोड श्रृंखला 1959 की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। जहाँ एक दमदार पारसी नौसेना अधिकारी ने अपने रिवाल्वर की तीन गोलियों से एक समृद्ध सिंधी व्यापारी को छलनी कर दिया था। जिसके बाद उस पारसी नौसेना अधिकारी ने पुलिस के पास स्वयं अपने क्रूर अपराध को स्वीकार भी कर लिया था। छह दशकों के बावजूद, केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी अभी भी भारत में सबसे सनसनीखेज आपराधिक मामलों में से एक है।
Created On :   1 July 2019 1:49 PM IST