आलिया ने पोस्ट की रणबीर के साथ नए साल के जश्न की तस्वीरें
![Alia posted pictures from New Years celebration with Ranbir Alia posted pictures from New Years celebration with Ranbir](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/01/816328_730X365.jpg)
- आलिया ने पोस्ट की रणबीर के साथ नए साल के जश्न की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एकांत में नए साल का जश्न मनाया। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की, जिनमें से एक में रणबीर गिलास से कुछ पीते हुए नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 2022 कुछ हकूना मटाटा जैसी एनर्जी दे रहा है। इसके साथ ही नए साल की बधाई देते हुए फैंस से सुरक्षित रहने, मुस्कुराने, सिंपल रहने और ज्यादा प्यार के साथ रहें!!! नया साल मुबारक हो।
आलिया की पोस्ट पर उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने कई कमेंट किए। इसमें रणबीर की मां नीतू कपूर ने रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान कहा, बहुत खूब डार्लिग। इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने कहा, नादान परिंदे।
इससे पहले दोनों को छुट्टियां मनाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
आईएएनएस
Created On :   1 Jan 2022 2:00 PM IST