67वीं बर्थ एनिवर्सरी, 80 के दशक में लिव इन में रहने के बाद इस शादीशुदा एक्टर से की थी शादी, जीतेजी मेकअप आर्टिस्ट से जता दी थी आखिरी ख्वाहिश

Actress Smita Patil 67th Birth Anniversary
67वीं बर्थ एनिवर्सरी, 80 के दशक में लिव इन में रहने के बाद इस शादीशुदा एक्टर से की थी शादी, जीतेजी मेकअप आर्टिस्ट से जता दी थी आखिरी ख्वाहिश
अभिनेत्री स्मिता पाटिल 67वीं बर्थ एनिवर्सरी, 80 के दशक में लिव इन में रहने के बाद इस शादीशुदा एक्टर से की थी शादी, जीतेजी मेकअप आर्टिस्ट से जता दी थी आखिरी ख्वाहिश

डिजिटल डेस्क मुंबई। अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्मिता पाटिल की आज 67वीं बर्थ एनिवर्सरी है। स्मिता पाटिल 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री का जन्म 17 अक्टूबर 1955 पूणे में हुआ था। उनके पिता शिवाजीराव पाटिल  महाराष्ट्रीयन राजनेता थे और मां विद्याताई पाटिल सामाजिक कार्यकर्ता थीं। स्मिता ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा  में रहती थीं। तो आईये जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें- 

शादीशुदा एक्टर को दे बैठीं थी दिल
फिल्मी दुनिया के अलावा अभिनेत्री स्मिता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी। अभिनेत्री शादीशुदा एक्टर राज बब्बर को दिल दे बैठी थीं। आपको बता दें कि,  1982 में "भीगी पलके" की शूटिंग के दौरान स्मिता और राज की मुलाकात हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई थी। कुछ समय बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और राज अपनी पत्नी नादिरा को छोड़ स्मिता के साथ लिव इन में रहने लगे, जिसकी खूब आलोचना हुई थी। लेकिन बढ़ती आलोचना के बाद भी दोनों ने शादी कर ली। इस रिश्ते से उनके परिवार वाले बिल्कुल खुश नहीं थे।

Smita Patil And Raj Babbar Love Story On Her Birthday - इस एक्टर पर इतनी  फिदा थीं स्मिता पाटिल, पहली पत्नी को तलाक दिलवाकर रचाई थी उनसे शादी -  Entertainment News: Amar Ujala

बच्चे को जन्म देने के बाद हुई मौत
शादी के बाद स्मिता और राज के बीच झगड़े होने लगे।  स्मिता ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम प्रतीक रखा गया। प्रसव के दौरान स्मिता काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। अपने बच्चे के जन्म के 15 दिन बाद ही 13 दिसंबर 1986 को  31 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया अलविदा कह दिया। इसके बाद राज टूट गए थे। लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस चले गए।

Raj Babbar Comeback To First Wife Nadira After Smita Patil Death At 31  Nadira Reacted This Way To Smita Patil | Raj Babbar-Smita Patil: स्मिता  पाटिल की मौत के बाद जब पहली पत्नी के पास लौटे राज बब्बर, नादिरा ने कह दी थी  स्मिता को लेकर ऐसी बात

ये थी स्मिता की आखिरी इच्छा
कहा जाता है कि स्मिता पाटिल हमेशा से ही चाहती थीं कि मरने के बाद उन्हें सुहागन की तरह सजाया जाए। स्मिता ने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत से कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो मुझे सुहागन की तरह तैयार करना। दीपक ने अभिनेत्री के निधन के बाद अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे क्या पता था कि मुझे ऐसा कुछ करना पड़ेगा जो कभी किसी मेकअप आर्टिस्ट ने न किया हो।

 


Raj Babbar and Smita Patil Love Story Begin with Film Bheegi Palkein in  Hindi-जब फिल्म 'भीगी पलकों' के सेट पर स्मिता पाटिल को दिल दे बैठे थे राज  बब्बर     

 पद्मश्री से किया गया था सम्मानित
अभिनेत्री ने साल 1975 में फिल्म ‘चरणदास चोर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसमें फिल्म ‘गलियों का बादशाह’, ‘इंसानियत के दुश्मन’, ‘दहलीज’, ‘घुंघरू’, ‘दर्द का रिश्ता’, ‘कयामत’, ‘बदले की आग’, ‘जवाब’, ‘आज की आवाज’, ‘भिगी पलके’, ‘अंगारे’, ‘दिलवाला’, ‘गुलामी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘वारिस’ और ‘नमक हलाल’ जैसी कई फिल्में शामिल है। अभिनेत्री स्मिता पाटिल को कई पुरस्कारों समेत पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

On Smita Patil Death Anniversary Remembering Her Famous Films- ये 10  फिल्‍में जब रिलीज हुईं तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

 

Created On :   17 Oct 2022 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story