गौहर खान के पिता ने बेटी को विदा कर किया दुनिया को अलविदा, अंतिम यात्रा में शामिल हुई एक्ट्रेस
![Actress Gauahar Khans father Zafar Ahmed Khan dies Actress Gauahar Khans father Zafar Ahmed Khan dies](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/03/actress-gauahar-khans-father-zafar-ahmed-khan-dies_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |5 March 2021 7:34 AM IST
गौहर खान के पिता ने बेटी को विदा कर किया दुनिया को अलविदा, अंतिम यात्रा में शामिल हुई एक्ट्रेस
डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान लंबे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे,जिसके बाद आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पिता के निधन की खबर खुद गौहर ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है, उन्होंने लिखा कि, मेरे पापा हीरो थे। गौहर अपने पिता से बहुत प्यार करती थी। एक्ट्रेस लगातार उनकी सलामती के लिए दुआ कर रही थी। बता दें कि, जफर अहमद खान ने हाल ही में अपनी बेटी गौहर खान को शादी कर विदा किया था।
पिता की अंतिम यात्रा में गौहर खान
- एक्ट्रेस गौहर खान अपने पिता को अंतिम विदाई देने पहुंची।
- अंतिम यात्रा में सफेद कपड़े पहनकर पहुंचीं एक्ट्रेस।
- अदाकारा गौहर खान घर की औरतों के साथ हुई शामिल।
- बता दें कि, गौहर खान के पिता की अंतिम यात्रा में केवल घरवालें ही शामिल होंगे।
- शादी के मौके पर गौहर ने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं।
- गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने एक वीडियो शेयर करते हुए गौहर खान के पिता के निधन की जानकारी दी।
![Gauahar Khan and her family arrive for her father's last rites; view pics | Bollywood Bubble](https://www.bollywoodbubble.com/wp-content/uploads/2021/03/gauahar-khan--1280x720.jpg)
गौहर खान का वर्क्रफ्रंट
- गौहर खान की उम्र 37 साल है।
- साल 2003 से वो इंडस्ट्री में काम कर रही है।
- उन्होंने साल 2009 में Rocket Singh: Salesman of the Year से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
- जिसके बाद वो गेम, इश्कजादे, फीवर और बेगम जान जैसी फिल्मों में नज़र आईं।
- 2013 में गौहर खान ने बिग बॉस 7 का अवॉर्ड भी जीता।
- पिछले साल 25 दिसंबर को अभिनेत्री ने जैद दरबार से शादी रचाई।
- हाल ही में गौहर वेब सीरिज तांडव में नजर आई थी।
![Gauahar Khan's father Zafar Ahmed Khan passes away](https://cdn.siasat.com/wp-content/uploads/2021/03/gauahar-khan-2.jpg)
Created On :   5 March 2021 12:50 PM IST
Next Story