अभिलिप्सा पांडा नवरात्रि के मौके में लाएंगी नया भक्ति गीत,इससे पहले 'हर-हर शंभू' हुआ था हिट
डिजिटल डेस्क,मुंबई।"हर-हर शंभू" गाने को गाने वाली अभिलिप्सा पांडा को कौन नहीं जानता।उनके द्वारा गाया गया यह गाना इस साल सावन में काफी पॉपुलर हुआ था यही नहीं इस गाने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी हुई थी। इस गाने पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी तब हुई थी, जब एक मुस्लिम युवक, युवती ने इस गाने को गाया था। हालांकि इस गाने कि असली सिंगर अभिलिप्सा पाड़ा ही है। पाड़ा के इस गाने को खुब प्यार मिला और अभी भी कई मौको पर सुना जाता है। इसी के साथ अभिलिप्सा अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आ रही है। 28 सितंबर से नवरात्रि कि शुरुआत होने जा रही है। इसी मौके पर सिंगर अपने चाहने वालो को सरप्राइज देते हुए न्यू सॉन्ग की घोषणा की है। गाने का नाम है "नव दुर्गे नमो नम:"
नव दुर्गे नमो नम: का पोस्टर हुआ रिलीज
अभिलिप्सा पाड़ा ने इस गाने का पोस्टर खुद ही जारी किया। पोस्टर में साफ देखा जा सकता है जहां पोस्टर में मां दुर्गा के आगे अभिलिप्सा हाथ जोडे़ खड़ी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ सिंगर खुले बाल और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट करती हुई नजर आ रही है। पोस्टर को जारी कर अभिलिप्सा ने अपने फैंस को अपडेट दिया कि गाना जल्द रिलीज होगा। गौरतलब है कि इस पोस्टर में गाने कि रिलीज डेट को बताया नहीं गया है। जिससे यह कह पाना संभव नहीं है कि आखिर यह भक्ति सॉन्ग किस दिन आएगा। बता दें कि इस गाने में अभिलिप्सा पाड़ा ने अपनी आवाज दी है।
सिंगर अभिलिप्सा उड़िसा की रहने वाली है। उनके पिता रिटायर्ड फौजी और मां टीचर हैं। सिंगिंग करियर में अभिलिप्सा को हमेशा से उनके माता-पिता का साथ रहा। उनका परिवार अभिलिप्सा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है। बता दें कि अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली हुई है। पाड़ा के दादा वेस्टर्न उड़ीसा के जाने माने कथाकार रहे है। वह आसपास के इलाके में मधुर हारमोनियम बजाने के लिए मशहूर थे। अभिलिप्सा जब 4 साल की रही तभी अपने दादा जी से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरु कर दिया था। बता दें कि अभिलिप्सा का पूरा परिवार कला के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अभिलिप्सा की मां क्लासिकल डांसर, पिता भी कला के क्षेत्र से और एक छोटी बहन जो म्यूजिक फिल्ड से जुड़ी है।
गाना गाने के साथ-साथ अभिलिप्सा एक क्लासिकल ओड़िसी डांसर भी है। मल्टीटैलेंटेड अभिलिप्सा मार्शल आर्ट और कराटे में भी एक्सपर्ट हैं। कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभिलिप्सा को ब्लैक बेल्ट और 2019 में नेशनल लेवल के कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से नवाजा जा चुका है। इसके साथ अभिलिप्सा का टैलेंट यही खत्म नहीं होता। बता दें कि अभिलिप्सा स्टेट लेवल पर डिबेटर भी है। गाने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छी हैं, अभिलिप्सा इसी साल 12वीं पास की है।
Created On :   24 Sept 2022 10:40 PM IST