आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर किया खुलासा, फॉरेस्ट गंप के इन एडल्ट सीन को फिल्म में नहीं दी जगह
![Aamir Khan reveals about Lal Singh Chaddha, these adult scenes of Forrest Gump were not given place in the film Aamir Khan reveals about Lal Singh Chaddha, these adult scenes of Forrest Gump were not given place in the film](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/08/aamir-khan-reveals-about-lal-singh-chaddha-these-adult-scenes-of-forrest-gump-were-not-given-place-in-the-film_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड हिट "फॉरेस्ट गंप" जो 1994 में आई थी उसका रीमेक है, इस फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने हिंदी में लिखा है। हांलाकि इसके रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने का अभियान छिड़ गया है। कई यूजर आमिर की इस फिल्म का बायकॉट करने के लिए ट्वीटर पर अपील कर रहे हैं।
फिल्म से हटाएं गए एडल्ट सीन
कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी फिल्म को लेकर हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि लाल सिंह चड्ढा को भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए मूल फिल्म से बदल दिया गया है। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए एक्टर ने खुलासा किया कि हॉलीवुड फिल्म में एडल्ट सीन थे, जिन्हें लाल सिंह चड्ढा से हटा दिया गया है। आमिर का मानना है कि, लोग इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें जिसकी वजह से इसमें कई बदलाव किए गए हैं।
ओटीटी पर होगी रिलीज!
लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ये फिल्म सुर्खियो में बनी हुई है। फैंस ने इसके ट्रेलर के आउट होते ही इसे आमिर की पुरानी फिल्म "पीके" से कमपेयर कर दिया। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन फिल्म को लेकर मेकर्स का कहना है कि इसके रिलीज के 6 महीने बाद इसे ऑटीटी पर रिलीज किया जाएगा। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये अक्षय कुमार स्टारर "रक्षा बंधन" के साथ टकराएगी।
Created On :   3 Aug 2022 6:19 PM IST