बॉलीवुड वेडिंग: नरगिस फाखरी ने गुपचुप रचाई शादी, पति ने शादी के बाद पहली बार साथ में पोस्ट की तस्वीर, जाने कौन है रॉकस्टार एक्ट्रेस के पति?

- नरगिस फाखरी ने गुपचुप रचाई शादी
- पति ने शादी के बाद पहली बार साथ में पोस्ट की तस्वीर
- जाने कौन है रॉकस्टार एक्ट्रेस के पति?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नरगिस फाखरी बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मैं तेरा हिरो और रॉकस्टार जैसी फिल्मों में उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया था। लंबे समय से वे एक्टिंग की दुनिया से दूर थी लेकिन अब जल्द ही वे हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 और हाउसफुल 5 में दिखाई देंगी। लेकिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गईं हैं। खबरें हैं कि, नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिका बेस्ड एंटरप्रेन्योर टोनी बेग से गुप-चुप शादी कर ली है। हालंकि एक्ट्रेस इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस के पति ने एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसके बाद से फैंस इसे कंफर्म मान रहे हैं।
बीते हफ्ते हुई शादी
खबरों के मुताबिक, शादी पिछले वीकेंड हुई और अब यह जोड़ा स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून को एंजॉय कर रहा है। नरगिस का वेडिंग फंक्शन कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुआ था। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। नरगिस और टोनी की शादी केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ एक बेहद इंटीमेट फंक्शन में हुई। इस बीच टोनी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शादी के बाद नरगिस संग अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है।
जाने कौन हैं नगगिस के पति?
नगरिस फाखरी के मिस्टर हसबैंड टोनी बेग कश्मीर से हैं और वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इनवेस्टर हैं। वह डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट हैं सेल्फ मेड बिजनेसमैन ने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। उन्होंने 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया और तब से एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए। डियोज ग्रुप के प्रेजिडेंट के रूप में, वह एलानिक, 8हेल्थ और ओएसिस अपैरल सहित कई फर्मों को सुपरवाइज करते हैं। टोनी टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई भी हैं। उनके पिता, शकील अहमद बेग, एक फेमस पॉलिटिशियन हैं, वे पहले जम्मू और कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके हैं।
Created On :   22 Feb 2025 1:40 PM IST