नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला वेडिंग: आज शादी के बंधन में बंधेगें नागा-शोभिता, दादा की 'पांचा' पहन दूल्हा बनेंगे एक्टर, ये बड़े सितारे होंगे शामिल

आज शादी के बंधन में बंधेगें नागा-शोभिता, दादा की पांचा पहन दूल्हा बनेंगे एक्टर, ये बड़े सितारे होंगे शामिल
  • आज शादी के बंधन में बंधेगें नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला
  • दादा की 'पांचा' पहन दूल्हा बनेंगे एक्टर
  • ये बड़े सितारे होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। नागा चैतन्य बहुत जल्द एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। शादी की रस्में शूरु हो चुकी है। प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। नागा चैतन्य अपने दादा के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे। जहां पहले शोभिता ने हल्दी पर अपनी मां और दादी की जूलरी पहनी थी, तो वहीं अब एक्टर भी शादी पर अपने दादा का पांचा पहनेंगे। वहीं इस शादी में कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़े -अमिताभ बच्चन ने बताया, युवा दर्शकों को क्यों पसंद आया 'एंग्री यंग मैन' का किरदार

पुश्तैनी जमीन पर शादी रचाएगा कपल

नागा चैतन्य जिस स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाएंगे, उसकी जमीन को उनके दादा नागेश्वर राव ने 1976 में खरीदा था। ये 22 एकड़ जमीन थी जिसे नागेश्वर राव ने 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था। खबरों के मुताबिक पूरी जमीन की कीमत 1.5 से 1.8 लाख रुपए थी जिसपर स्टूडियो बनाया गया। अन्नपूर्णा स्टूडियो की जमीन की कीमत आज 30 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। इस हिसाब से ये आलीशान स्टूडियो अब 650 करोड़ रुपए का हो गया है।

क्या होता है पांचा

नागा चैतन्य अपनी शादी पर अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का पांचा पहनेंगे। बता दें कि, पांचा एक तरह का ट्रेडिशनल अटायर है जो आंध्र प्रदेश के कल्चर में काफी अहमियत रखता है। पांचा को कपड़े को सामने से सिलकर और कमरबंद से सिक्योर करके पहना जाता है। इसे आमतौर पर कुर्ता या शर्ट के साथ पेयर किया जाता है। अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए नागा पांचा पहनने वाले हैं।

यह भी पढ़े -‘फतेह’ की सफलता की कामना को लेकर महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे सोनू सूद

वेडिंग का हिस्सा बनेंगी ये हस्तियां

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। खबरों की मानें तो प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ स्टार कपल की शादी में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़े -‘फतेह’ की सफलता की कामना को लेकर महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे सोनू सूद


Created On :   4 Dec 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story