सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, बेहद ही खास लुक में दिखा कपल

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, बेहद ही खास लुक में दिखा कपल
  • शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
  • शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
  • बेहद ही खास लुक में दिखा कपल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बीते दिन शादी के बंंधन में बंध गए हैं। कपल की प्रीवेडिंस रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से ही छाई हुई थी। नागा चैतन्य अपने दादा नागेश्वर राव के अन्नपूर्णा स्टूडियो में धूम धाम से शादी रचाई। इस दौरान नागार्जुन और परिवार ने तेलुगु फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों को आमंत्रित किया था। इनमें चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर शामिल हैं। शादी तस्वारें नागा अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े -69 की उम्र में भी एकदम तंदुरुस्त हैं अनुपम खेर, बोले- ‘कुछ भी हो सकता है’

नागार्जुन ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें

नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की तस्वीरें शेयर कीं और इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है। मेरी प्यारे चाय को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है- आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।'

यह भी पढ़े -‘परम सुंदरी’ कृति सेनन ने खुद को एक प्रतिशत एलिगेंट माना, फैंस से पूछे सवाल

शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए वीडियो वायरल

ये वीडियो उनकी शादी के दौरान निभाई गई रस्म मंगलायम- थाली बोट्टु कट्टाडम का है। इस वीडियो में नागा चैतन्य शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए दिख रहे हैं। शोभिता मंगलसूत्र पहनने के बाद काफी इमोशनल दिखीं। वहीं नागा के भाई अखिल अक्किनेनी खुशी से सीटी बजाते दिखे।

यह भी पढ़े -ऋचा चड्ढा और अली की प्रोडक्शन डेब्यू ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का 18 दिसंबर को होगा प्रीमियर

कैसा था दुल्हन का लुक

शोभिता अपनी शादी में ट्राडिशनल साउथ इंडियन दुल्हन की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने हैवी टेम्पल ज्वलरी कैरी की थी जो उनके लुक को काफी एक्पैन्सिव बना रही थी। जिसमें एक भारी चोकर, लेयर्ड कुंदन हार, स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक अलंकृत मांग टीका शामिल था। उनके बालों को फूलों से सजे पारंपरिक बन में स्टाइल किया गया था, जो उनके खूबसूरत दुल्हन के लुक को पूरा कर रहा था। वहीं नागा चैतन्य ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना था।

Created On :   5 Dec 2024 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story