नादानियां रिव्यू: नई जनरेशन की समस्या और लव दिखाती है 'नादानियां', खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने डाली जान

- नई जनरेशन की समस्या और लव दिखाती है 'नादानियां'
- खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने डाली जान
- जाने कहां देखें फिल्म
- फिल्म: नादानियां
- कलाकार: खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी, अर्चना पूरन सिंह, सुनील शेट्टी, अपूर्वा मखीजा और आलिया कुरैशी
- निर्देशक: शौना गौतम
- समय अवधि: 1 घंटा 59 मिनट
- रेटिंग: 4 स्टार
- कहां देखें: नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर फिल्म नादानियां रिलीज हो गई है, जो काफी फ्रेश है. ये फिल्म, पिया राजसिंह (खुशी कपूर) और खुशी कपूर (अर्जुन मेहता) की लव स्टोरी है. पिया एक अमीर परिवार की बेटी है, जिसकी अपनी समस्याएं हैं. पिया की दो बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन एक दिन वो उनसे झूठ कहती है कि उसका एक बॉयफ्रेंड है. ऐसे में पिया एक नकली बॉयफ्रेंड अर्जुन मेहता बनाती है. सोशल मीडिया पर दिखावा शुरू होता है और फिर आखिर में खुलासा. अब दोनों के बीच किसी किसी वजह से मनमुटाव शुरू हो जाता है. आखिर में दोनों साथ हो पाते हैं या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
खुशी कपूर ने इस फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. वहीं इब्राहिम अली खान भी अच्छी एक्टिंग करते दिखे हैं. खास बात है कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी और काफी फ्रेश लग रही है. इन दोनों के अलावा खुशी कपूर के किरदार के पैरेंट्स बने सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी रोल में जान डालते दिखे हैं. इसके अलावा जुगल हंसराज और दीया मिर्जा ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है और उनकी जोड़ी भी स्क्रीन पर अच्छी लगती है. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह को मिस ब्रेगेंजा के रोल में देख नॉस्टेलजिया आता है. वहीं अपूर्वा मखीजा और आलिया कुरैशी ने भी बतौर दोस्त अच्छा काम किया है.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और कई कैमरा मूमेंट्स बहुत प्यारे हैं. फिल्म में रोमांस को भी अच्छे तरीके से दिखाया है. साथ ही न्यू टीनएज की प्रॉबल्म्स पर भी फोकस किया गया है. फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और बैकग्राउंड स्कोर उसे और इंटेंस करते हैं. हमारी तरफ से इस फिल्म को चार स्टार्स. इस फिल्म को आप अपने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं.
Created On :   7 March 2025 1:35 PM IST