महाकुंभ 2025: महाकुंभ से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में करेंगी एंट्री, फिल्म में लीड रोल के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने किया साइन

  • महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में करेंगी एंट्री
  • फिल्म में लीड रोल के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने किया साइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तप्रदेश के प्रयागराज नें चल रहा महाकुंभ इस समय हर तरफ चर्चा में है। महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे कई सारे योगी बाबा इस समय अपनी अजीबों गरीब साधना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वहीं इसी बीच महाकुंभ में फूल बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा भी अपनी खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया संशेसन बनी हुई हैं। कुंभ में हर कोई उन्हें देखने को लिए पागल है। वहीं सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं अब प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आई कत्थई नैनों वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर मिल गया है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दिया है जिसके लिए मोनालिसा ने हां कह दिया है।

फिल्मों नजर आएंगी मोनालिसा

फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को साइन कर लिया है। मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस मूवी में मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी। डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले स्थित महेश्वर में मोनालिसा के घर जाकर उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट किया है। दोनों की साथ में फोटो भी सामने आई है मोनालिसा ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गई हैं। उन्होंने सनोज मिश्रा से कहा है कि वो अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करेंगी।

किस रोल में नजर आएंगी मोनालिसा

बता दें कि, मोनालिसा किस रोल में दिखेंगी, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अटकलें हैं वो आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल करेंगी। फिल्म को इसी साल अक्टूबर में रिलीज करने का प्लान है। इसका बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। सनोज मिश्रा जाने माने डायरेक्टर हैं उन्होंने इससे पहले 'राम जन्मभूमि', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में बनाई हैं।

Created On :   30 Jan 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story