इमरजेंसी पर पहले भी बनी कई फिल्में, दो पर लगा हमेशा के लिए बैन! क्या कंगना की फिल्म "इमरजेंसी" होगी हिट लिस्ट में शामिल?
- कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म "इमरजेंसी" नवंबर में होगी रिलीज
- इमरजेंसी पर पहले भी बनी कई फिल्में
- क्या कंगना की फिल्म "इमरजेंसी" होगी हिट लिस्ट में शामिल?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस समय एक्ट्रेस फिल्म "इमरजेंसी" को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर पहले भी रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें हमें कई बड़े कलाकार शानदार लुक में देखने को मिले हैं। फिल्म का डायरेक्शन कंगना ने खुद किया है और वे इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। बीते दिनों फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया गया था साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई थी।
बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब भारत में लगे आपातकाल पर फिल्म बनाई जा रही है इससे पहले भी कई फिल्म बनी हैं जिसमें से दो फिल्म पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया गया था। वहीं कुछ फिल्मों ने काफी विवादों का भी सामना किया था और फ्लॉप साबित हुईं। अब बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना की फिल्म को लेकर भी सवाल हैं कि क्या फिल्म किसी कोन्ट्रोवर्सी का सामना करेगी? क्या फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी? तो चलिए देखते हैं अब तक इमरजेंसी पर कौन कौन सी फिल्में बनाई गई और इनका क्या हाल रहा-
1. इंदु सरकार
इमरजेंसी पर बनी मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज के समय से ही विवादों में रही थी। मधुर भंडारकर ने फिल्म 'इंदु सरकार' को इमरजेंसी के गुमनाम हीरो को समर्पित की थी। फिल्म में 1975 से 1977 तक 19 महीने में देश की स्थिति को दिखाया गया है। मधुर भंडारकर निर्देशित 'इंदु सरकार' में कीर्ति कुल्हाड़ी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर अहम भूमिका में है। 2017 में आई ये फिल्म काफी कोंट्रोवर्सी में रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
2. बादशाहो
अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म बादशाहो साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी है 1975 में लगी इमरजेंसी के वक्त की, जहां सरकार को पता चलता है की महारानी गीतांजलि के पास एक खजाना है। सरकार की नजर इसी खजाने पर होती है लेकिन महारानी गीतांजलि कुछ भी करके इस खजाने को दिल्ली तक पहुंचने से रोकना चाहती हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही।
3. हजारों ख्वाहिशें ऐसी
के के मेनन, चित्रांगदा सिंह और शाइनी आहूजा स्टारर इस फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। हजारों ख्वाहिशें ऐसी का बैकग्राउंड भी देश में लगी इमर्जेंसी है। फिल्म तीन युवाओं की कहानी पर आधारित है जिनकी जिंदगी राजानीतिक और सामाजिक बदलावों के बीच घिरी है।
इन दो फिल्मों पर लगा हमेशा के लिए बैन
4.'किस्सा कुर्सी का'
शबाना आजमी की फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' में आपातकाल की परिस्थितियों को कॉमेडी के रूप में दिखा गया था। फिल्म जनता पार्टी सांसद अमृत नाहटा ने बनाई थी। लेकिन आपातकाल के दौरान अमृत नाहटा की फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ रिलीज होने से रोक दी गई। हालांकि डायरेक्टर अमृत नाहटा ये कहते रहे कि फिल्म काल्पनिक है, इसमें किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी का कोई जिक्र नहीं। पर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ और फिल्म को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया।
5.नसबंदी
1978 में आईएस जौहर ने एक कॉमेडी फिल्म बनाई थी 'नसबंदी'। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार सहित सबके डुप्लिकेट काम कर रहे थे। रिलीज के साथ ही इस फिल्म को बैन कर दिया गया था। क्योंकि फिल्म इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी द्वारा चलाए गए नसबंदी अभियान पर आधारित थी। सरकार को मंजूर नहीं था कि, उनके नसबंदी अभियान का कोई मजाक बनाए। इसलिए फिल्म को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म इमरजेंसी
फिल्म का दमदार टीजर हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया था। इस टीजर के साथ ही कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर को रिलीज करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “एक रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।” फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट और प्रड्यूस किया है।
Created On :   26 Jun 2023 4:52 PM IST