फिल्म कलेक्शन: 'एल2 एमपुरान' बनी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली सबसे तेज फिल्म, बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों के छोड़ा पीछे

  • 'एल2 एमपुरान' बनी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली सबसे तेज फिल्म
  • बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों के छोड़ा पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एमपुरान' को 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में शानदार कमाई की। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार रही। वहीं दूसरे दिन के घटते कलेक्शन के बावजूद अब 'एल2: एमपुरान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसी के साथ ये फिल्म इस साल सबसे तेज 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।

फिल्म कलेक्शन

खबरों के मुताबिक 'एल2: एमपुरान' ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसमें से 21 करोड़ रुपए फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही बटोर लिए थे। वहीं अब 'एल2: एमपुरान' के प्रोडक्शन हाउस ने साफ कर दिया है कि दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'एल2: एमपुरान' के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लिखा नजर आ रहा है।

'गदर 2' और 'स्त्री 2' को पछाड़ा

बता दें कि 'एल2: एमपुरान' ने सबसे तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। 'एल2: एमपुरान' ने सनी देओल की 'गदर 2' और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' और 2024 की फिल्म 'स्त्री 2' को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 3 दिन लगे थे। जबकि 'एल2: एमपुरान' ने दो दिन में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशी की खबर है।

Created On :   29 March 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story