MTV Hustle 4 Winner: जानिए कौन है इंदौर के रैपर लश्करी जिसने जीता ‘MTV हसल 4 हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का खिताब, लाखों की प्राइज मनी की अपने नाम
- लश्करी जिसने जीता ‘MTV हसल 4 हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का खिताब
- लाखों की प्राइज मनी की अपने नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमटीवी का हिप-हॉप रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप लंबे समय से चर्चा में था। रविवार को शो ‘एमटीवी हसल का ग्रैंड फिनाले रखा गया था। फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें रैपर लश्करी शे ने शो का खिताब अपने नाम किया। एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने भी अपनी परफॉर्मेंस से शो में माहोल बना दिया। बता दें कि, ओजी हसलर हसल का खितााब जीतने के साथ ही लश्करी ने लाखों का प्राइज मनी भी अपने नाम की है। ये सीजन इसलिए भी बेहद खास क्योंकि जज रफ्तार ने शो में वापसी की। बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम ज़ी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े -अनुपम खेर ने की केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात, कहा- आपसे मिलकर हमेशा खुशी मिलती है
जीतने के बाद क्या बोले लश्करी
जीतने के बाद लश्करी ने कहा, 'एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा है। अपने हुनर को निखारने से लेकर फैंस से अपार प्यार और सपोर्ट पाने तक, इस स्टेज ने मुझे मेरे सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया है। खासकर रागा सर जिन्होंने मुझे निखारने और बेहतर बनाने में मदद की है। मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा। ये ट्रॉफी उन सभी की कड़ी मेहनत का सबूत है, जो मैंने इतने सालों में की है।
यह भी पढ़े -अल्लू अर्जुन के घर पर हमला सीएम रेवंत रेड्डी ने दिया कार्रवाई का आदेश, बीजेपी ने उठाए सवाल
जानें कौन हैं रैपर लैश्करी
एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप के विनर बने लैश्करी का असली नाम विनायक लैश्करी है। वो मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। एमटीवी के शो में आने से पहले ही वो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर अपना म्यूजिक अपलोड करते थे। लेकिन अब एमटीवी के साथ हाथ मिलाने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप के विनर को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये का चेक और शानदार बाइक भी इनाम के तौर पर मिली है।
यह भी पढ़े -अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ इंग्लैंड में छुुटियां मना रहीं तृप्ति डिमरी
Created On :   23 Dec 2024 11:14 AM IST