अपकमिंग फिल्म: जानिए कौन है "द आर्चीज" में सुहाना और खुशी पर भारी पड़ी तीसरी एक्ट्रेस अदिति डॉट, एक्टिंग के अलावा करती हैं ये काम
- जानिए कौन है "द आर्चीज" एक्ट्रेस अदिति डॉट
- इस दिन रिलीज होने वाली है फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लोग इस फिल्म के देखने के लिए एक्साइटेड हैं क्योंकि, इस फिल्म से कई स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर आउट होने के बाद ही फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। द आर्चीज में पॉपुलर स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे जाने माने चेहरे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इन पॉपुलर स्टार कास्ट के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट सहगल और युवराज मेंडा जैसे नए चेहरे भी नजर आएंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि, सुहाना और खुशी के साथ तीसरी खूबसूरत एक्ट्रेस कौन है-
जानिए कौन है अदिति डॉट सहगल
अदिति सहगल को उनके स्टेज के नाम डॉट से भी जाना जाता है। अदिति सिंगर और लिरिसिस्ट हैं। अदिति अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गाए हुए गानों को पोस्ट करती रहती हैं।‘द आर्चीज' अदिति की पहली फिल्म है। अदिति सहगल शेना गामट और दिवंगत अमित सहगल की बेटी हैं। शेना गामट एक एक्टर और थिएटर प्रैक्टिशनर हैं। वहीं अमित सहगल एक रॉक म्यूजिशियन और भारत की पहली रॉक पत्रिका रॉक स्ट्रीट जर्नल के प्रसिद्ध संस्थापक थे। भारतीय रॉक कम्यूनिटी के लोग अमित सहगल को 'पापा रॉक' कहते थे।
अदिति डॉट सहगल म्यूजिक करियर
अदिति सहगल 6 साल की छोटी सी उम्र से पियानो बजा रही हैं और 12 साल की उम्र से गाना लिखने का काम कर रही हैं। अदिति का म्यूजिक करियर दिल्ली में वन वर्ल्ड कॉलेज में शुरू हुआ था। कॉलेज के समय अदिति एक बैंड के साथ गाना शुरू किया था। साल 2017 में उनका गाना एवरीबॉडी डांस टू टेक्नो के वायरल होने के बाद वह रातों-रात फेमस हो गई थीं।
डॉट के पीछे क्या है कहानी
अदिति सहगल अपने नाम के आगे 'डॉट' लिखती हैं। एक इंटरव्यू में उनसे इस नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वह दस साल की थी तब वह अपनी मां के साथ ड्रॉइंग बुक में कलर भर रहीं थी। अदिति की मां डॉट बनाती थी, तब अदिति अपनी मां से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रही है तब अदिति की मां ने बताया कि डॉट्स कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई है और वह कलर और ड्रॉइंग को दिलचस्प बनाते हैं। डॉट्स के बारे में सुनकर अदिति को बहुत अच्छा लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे इसे जोड़ लिया। अदिति का मानना है कि भले ही यह एक छोटा बिंदु है लेकिन महत्वपूर्ण है।
Created On :   5 Dec 2023 11:23 AM GMT