फिल्म एडवांस बुकिंग: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाने- कब से बुक कर सकते हैं टिकट

- सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की प्री बुकिंग डेट अनाउंस
- जाने कब से बुक कर सकते हैं टिकट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। फिल्म ईद को मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। बीते दिन रविवार को मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज तक दिया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। वहीं विदेशों में प्री बुकिंग शुरू होने के बाद अब मेकर्स इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू करने जा रहे हैं। जिसकी अनाउंसमेंट मेकर्स ने पोस्ट के जरिए कर दी है। वहीं अगर आप सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो जान लिजिए की फिल्म की एडवांस बुकिंग आप कब से कर सकते हैं।
जाने कब से शुरू हो रही प्री बुकिंग
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज में से एक है। वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद मेकर्स ने पोस्ट में ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग की डेट भी रिवील कर दी है। जिसके मुताबिक सलमान खान स्टारर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 25 मार्च, मंगलवार से शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि प्री-सेल्स धमाकेदार शुरुआत के साथ शुरू होगी और ये फिल्म साल की सबसे अच्छी कमाई करने फिल्म बन जाएगी। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है। जिसे देख कर लग रहा है कि, फिल्म ईद के मौके पर जरुर कमाल दिखाएगी।
Latest: Full-fledged advance booking for #Sikandar will open on 25th March!!!
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) March 23, 2025
Trailer out today, and the movie is set to release on 30th March!@BeingSalmanKhan #SalmanKhan @NGEMovies @ARMurugadoss @iamRashmika @MsKajalAggarwal pic.twitter.com/ZuUjfR4gVo
टाइगर 3 का रिकॉर्ड कर पाएगी ब्रेक
बता दें कि रविवार को रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ सलमान खान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले, एक्टर की स्पराई एक्शन थ्रिलर ‘टाइगर 3’ रविवार को दिवाली 2023 के मौके पर रिलीज हुई थी। और इसकी 44 करोड़ से ज्यादा की नेट ओपनिंग हुई थी। उम्मीद है कि सिकंदर ब्लॉकबस्टर टाइगर 3 की ओपनिंग को मात दे देगी। और साल की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी।
सिकंदर की स्टारकास्ट
फिल्म में पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही सुनील शेट्टी, सत्याराज और शरमन जोशी के साथ-साथ काजल अग्रवाल भी अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसमें भाई जान के डायलॉग्स ने ही लोगों का दिल जीत लिया है। अब फैंस बसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   24 March 2025 2:06 PM IST