सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: बेस्ट फ्रेंड के वेडिंग बैश में बार्बी लुक लुक में पहुंची कैटरीना कैफ, पति विक्की कौशल का हाथ थामे दिए पोज, वीडियो वायरल

बेस्ट फ्रेंड के वेडिंग बैश में बार्बी लुक लुक में पहुंची कैटरीना कैफ, पति विक्की कौशल का हाथ थामे दिए पोज, वीडियो वायरल
  • बेस्ट फ्रेंड के वेडिंग बैश में बार्बी लुक लुक में पहुंची कैटरीना,
  • पति विक्की कौशल का हाथ थामे दिए पोज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हाल ही में पति विक्की कौशल के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। कैटरीना अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली के वेडिंग बैश में गई थीं। इस दौरान उनके पति विक्की कौशल भी साथ थे।सोशल मीडिया पर हर तरफ कैटरीना और विक्की की चर्चा हो रही है और फैंस एक्ट्रेस के बर्बी लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, बीते लंबे समय से इस शादी से कैटरीना की इंसाइड तस्वीरें वायरल हो रही है।

कैटरीना कैफ का बार्बी लुक वायरल

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। विक्की कैटरीना की बहन इजाबेल को गले लगते नजर आए। कैटरीना को इस दौरान पिंक कलर के स्ट्रैपलेस गाउन में देखा गया। उनके गाउन में बड़ा सा एक फ्लॉवर लगा था। वहीं कैटरीना ने इस लुक को ओपन हेयर और नो मेकअप लुक से कंप्लीट किया। विक्की कौशल को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया।

2021 में हुई थी शादी

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2021 में राजस्थान में शादी की थी। उनकी शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी में नेहा धूपिया, कबीर खान, मिनी माथुर, अंगद बेदी, शरवरी वाघ और मालविका मोहन जैसे स्टार्स पहुंचे थे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी कैटरीना कैफ सब्यसाची की डिजाइनर ब्राइडल ड्रेस पहनी थी।

Created On :   9 March 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story