Kannada Actress Gold Smuggling: रान्या राव को 12 करोड़ रुपये के सोने के साथ एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई से लौट रही थीं वापस, एक्ट्रेस ने तस्करी को लेकर किया बड़ा दावा

रान्या राव को 12 करोड़ रुपये के सोने के साथ एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई से लौट रही थीं वापस, एक्ट्रेस ने तस्करी को लेकर किया बड़ा दावा
  • रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ा
  • जैकेट में छुपाया था सोना
  • डीआरआई ने की एक्ट्रेस से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी करते हुए दबोचा गया है। डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी है कि एक्ट्रेस 12 करोड़ रुपये के सोने के साथ अमीरात की फ्लाइट से दुबई से लौट रही थीं। पूछताछ ते दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें सोने की तस्करी करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। हालांकि डीआरआई की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

कितने किलो सोने की साथ पकड़ी गईं एक्ट्रेस?

बताया जा रहा है कि रान्या राव के जैकेट से अधिकारियों को 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। उनके साथ दो लोग और थे जिनके पास से सोने से भरे सूटकेस बरामद किए गए। एक्ट्रेस 15 दिनों के अंदर-अंदर कुल 4 बार दुबई की ट्रिप पर गई थीं। इसी से उनपर शक हुआ और दुबई से लौटते ही एयरपोर्ट पर ही उन्हें डीआरआई ने दबोचा।

एक्ट्रेस का बड़ा दावा

इंक्वायरी के दौरान रान्या राव ने डीआरआई टीम को बताया कि उन्हें सोने की तस्करी करने के लिए मजबूर किया जाता था, उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। आपको बता दें कि, रान्या राव कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानदेशक के आईपीएस रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

घर पर रेड

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के घर पर भी छापा मारा गया था। रेड के दौरान उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये का सोना और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में कन्नड़ एक्ट्रेस के पास से कुल 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई

रान्या राव के खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत कार्रवाई हो रही है। उन्हें फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Created On :   5 March 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story