अपकमिंग फिल्म: जुनैद और खुशी की फिल्म 'लवयापा'की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, शबाना-जावेद से लेकर बेटी-दामाद संग पहुंचे आमिर खान

जुनैद और खुशी की फिल्म लवयापाकी स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, शबाना-जावेद से लेकर बेटी-दामाद संग पहुंचे आमिर खान
  • फिल्म 'लवयापा'की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला
  • शबाना-जावेद से लेकर बेटी-दामाद संग पहुंचे आमिर खान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की नई फिल्म 'लवयापा' चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है वहीं फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है। फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। उससे पहले बीती रात मुंबई में ‘लवयापा’ की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की गई। इस इवेंट ममें बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़े -विवेक रंजन ने सुनाई कविता, मतदाताओं से की अपील- ‘वोट डालने से पहले जरूर सुनें’

बेटे जुनैद खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ओटीटी पर महाराज के साथ की थी। फिल्म में जुनैद की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अब जुनैद लवयापा से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। बेटे की फिल्म का आमिर खान भी खूब प्रमोशन कर रह हैं। वहीं लवयापा की स्क्रीनिंग में आमिर खान व्हाइट और ब्लू कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पायजामा में नजर आए।

आमिर खान के साथ उनकी बेटी आयरा खान और दामाद नुपूर शिखरे भी लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।

वहीं लवयापा की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी पहुंचे थे।

वहीं जावेद अख्तर भी लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। जावेद अख्तर इस दौरान मैरून कु्र्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आए। शबाना आजमी भी लवयापा की स्क्रीनिंग में स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं। इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री मल्टीकलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में नजर आईं।

जानिए कब होगी रिलीज

लवयापा' मॉडर्न रोमांस की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक फिल्म बनने के लिए तैयार है। ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Created On :   5 Feb 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story