आईफा अवॉर्ड 2025: आईफा के ग्रीन कारपेट पर माधुरी-कृति का दिखा हॉट अवतार, करीना ने रॉयल लुक में लूटी लाइम लाइट, स्टाइलिश अंदाज में दिखे शाहिद

- आईफा के ग्रीन कारपेट पर माधुरी-कृति का दिखा हॉट अवतार
- करीना ने रॉयल लुक में लूटी लाइम लाइट
- स्टाइलिश अंदाज में दिखे शाहिद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईफा अवॉर्ड 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस बार का आईफा 7 मार्च से 9 मार्च तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। साल 2000 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को आज 26 साल हो चुके हैं। जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बीती रात डिजिटल अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईफा के ग्रीन कारपेट पर कई सितारे शानदार लुक में नजर आए। ग्रीन कारपेट इवेंट की शुरुआत विजय वर्मा ने की। वो डिजाइनर कोट पैंट में नजर आए। वहीं इवेंट में माधुरी-कृति का हॉट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं हमेशा की तरह करीना ने अपने रॉयल लुक और अंदाज नें मेहफिल में चार चांद लगा दिए। इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विजय वर्मा
शालिनी पासी
अपारशक्ति खुराना
महीप कपूर, नीलम कोठारी, अनुष्का अरोरा
गुनीत मोंगा कपूर
सचीन-जिगर
निमर्त कौर
नुसरत भरुचा
बॉबी देओल
श्रेया घोषाल
करण जौहर
एक्टर लक्ष्य
करीना कपूर
माधुरी दीक्षित
शाहिद कपूर
रिद्धीमा कपूर, संजीदा शेख, जीतेंद्र, प्रतीक गांधी
कृति सेनन
कनिका ढिल्लन
अनुप्रिया गोयनका
विक्रांत मैसी
अली फजल और रिचा चढ्ढा
नोरा फतेही
उर्फी जावेद
करीश्मा तन्ना
नील नीतिन मुकेश
Created On :   9 March 2025 12:00 PM IST