आईफा अवॉर्ड्स 2025: लापता लेडीज-भूल भुलैया को मिले सबसे ज्यादा नोमिनेशन, कौन बनेगा बेस्ट प्लेबैक सिंगर? जयपुर में होगा आयोजन

लापता लेडीज-भूल भुलैया को मिले सबसे ज्यादा नोमिनेशन, कौन बनेगा बेस्ट प्लेबैक सिंगर? जयपुर में होगा आयोजन
  • लापता लेडीज-भूल भुलैया को मिले सबसे ज्यादा नोमिनेशन
  • कौन बनेगा बेस्ट प्लेबैक सिंगर
  • जयपुर में होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईफा अवॉर्ड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अवॉर्ड शो में से एक हैं इस फंक्शन में हर साल पूरा बॉलीवुड भाग लेता है। किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'स्त्री 2- सरकटे का आतंक' को भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2024 में सबसे ज्यादा नोमिनेश मिले हैं। बता दें कि, जयपुर में 8 और 9 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। आईफा अवॉर्ड्स के रजत जयंती संस्करण में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, लीड रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस, सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस, विलन रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस, म्यूजिक डायरेक्शन और प्लेबैक सिंगर की 10 श्रेणियों में सिनेमेटिक एक्सीलेंस को सम्मानित किया जाएगा।

इन फिल्मों को मिला बेस्ट फिल्म का नोमिनेशन

बेस्ट फिल्म के नोमिनेट हैं 'लापता लेडीज', 'भूल भुलैया 3', 'स्त्री 2 - सरकटे का आतंक', 'किल', 'आर्टिकल 370', और 'शैतान'। वहीं बेस्ट डायरेक्शन के लिए किरण राव, निखिल नागेश भट, कौशिक, सिद्धार्थ आनंद, अनीस बज्मी और आदित्य सुहास जांभले शामिल हैं। नितांशी गोयल, आलिया भट्ट, यामी गौतम, कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल के लिए नोमिनेट हैं।

यह भी पढ़े -‘रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की 15 फरवरी को संसद भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

बेस्ट एक्टर के लिए नोमिनेट हुए ये सितारे

स्पर्श श्रीवास्तव, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन को बेस्ट एक्टर श्रेणी में नोमिनेट किया गया है। सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के पुरस्कार के लिए छाया कदम, विद्या बालन, जानकी बोदीवाला और ज्योतिका और प्रियामणि रेस में हैं। रवि किशन, अभिषेक बनर्जी, फरदीन खान, राजपाल यादव और मनोज पाहवा ने सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नोमिनेशन हासिल किया है।

कौन जीतेगा बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड?

नेगेटिव रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नोमिनेट हैं- राघव जुयाल, आर माधवन, गजराज राव, विवेक गोम्बर और अर्जुन कपूर। सचिन-जिगर और तनिष्क बागची को बेस्ट म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दो-दो नामांकन मिले हैं। सचिन-जिगर को 'स्त्री 2' के लिए, तनिष्क बागची को 'भूल भुलैया 3' के लिए प्रीतम, लिजो जॉर्ज, सचेत - परंपरा, डीजे चेतस, आदिया रिखारी और अमाल मलिक के साथ नामांकित किया गया है।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर की रेस में कौन आगे?


Created On :   2 Feb 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story