आईफा अवॉर्ड 2025: करीना कपूर ने आईफा में शाहिद कपूर को देखते ही लगाया गले, फिर साथ में खड़े होकर दिए पोज, सोशल मीडिया पर फैंस खुश

करीना कपूर ने आईफा में शाहिद कपूर को देखते ही लगाया गले, फिर साथ में खड़े होकर दिए पोज, सोशल मीडिया पर फैंस खुश
  • करीना ने शाहिद कपूर को देखते ही लगाया गले
  • साथ में खड़े होकर दिए पोज
  • सोशल मीडिया पर फैंस खुश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईफा अवॉर्ड 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस बार का आईफा 7 मार्च से 9 मार्च तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। साल 2000 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को आज 26 साल हो चुके हैं। आज डिजिटल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होने वाली है। इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारें जयपुर पहुंच रहे हैं। जिनके कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की एक्सप्रेशन क्यू बेबो यानी करीना कपूर जयपुर पहुंच चुकी है। ऐसे में जयपुर पहुंचते ही करीना ने सुर्खियां बटोरना शुरु कर दिया है। करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीना ब्रेकअप के 18 साल बाद शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया हवा बदल गई और फैंस बेहद खुश हैं।

करीना ने शाहिद को लगाया गले

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना स्टेज पर शाहिद कपूर को प्यार से गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे की खुशी भी देखते ही बन रही है। शाहिद के बाद करीना करण जौहर को गले लगाती हैं। उसके बाद करीना कुछ बोलती हैं, उनकी बात सुनकर शाहिद-कार्तिक सब लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद करीना, शाहिद से काफी देर तक बात भी करती नजर आती हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'गीत और आदित्य', दूसरे ने लिखा, 'ओएमजी, शाहिद और करीना मेरे फेवरेट हैं।', तीसरे ने लिखा, 'जब वी मेट 2', इसके अलावा, कई और यूजर्स ने दोनों को साथ में देखकर खुशी जाहिर की है।

शाहिद को इग्नोर करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

बता दें किस, पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे चली गई थीं। जिसके बाद फैंस ने इस पर भी अपने कई सारे रिएक्शन दिए थे। हालिंक करीना और शाहिद को अलग हुए 18 साल बीत चुके हैं और दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश भी हैं। दोनों ने 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था पर दोनों का उसमें कोई सीन नहीं था।

Created On :   8 March 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story