फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'लवयापा' पर भारी पड़ी हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई
![फिल्म लवयापा पर भारी पड़ी हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई फिल्म लवयापा पर भारी पड़ी हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401455-collection.webp)
- फिल्म 'लवयापा' पर भारी पड़ी ‘बैडएस रवि कुमार’
- खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन की इतनी कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्राईडे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ तो वहीं खुशी-जुनैद की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो गई है। ‘बैडएस रवि कुमार’ साल की मच अवेटेड फिलमों में से एक थी। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग्स और वन लाइनर ने धूम मचा दी थी। वहीं फिल्म ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी की थी। बात करें लवयापा की तो आमिर खान ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी पर फिल्म रिलीज के पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं हिमेश की फिल्म खुशी-जुनैद की फिल्म पर भारी पड़ रही है।
‘बैडएस रवि कुमार’ पहले दिन की कमाई
80 के दशक के रेट्रो एक्शन, लाउड म्यूजिक और हाई वोल्टेज के साथ बनाई गई इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने लीड रोल प्ले किया है। ये म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी हिमेश की 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन ऑफ है। कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी, ‘बैडएस रवि कुमार’ को पहले दिन दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब ‘बैडएस रवि कुमार’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है।
‘लवयापा’ पहले दिन की कमाई
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लवयापा’ 2022 की रिलीज तमिल फिल्म लव टुडे का रीमेक है। ‘लवयापा’ को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया है। हालांकि ‘लवयापा’ को दर्शकों का प्यार मिलता नजर नहीं आ रहा है। रिलीज के पहले ही दिन ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई। वैसे फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था जिसके चलते इसका बज भी खास नहीं था। खबरों के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है।
Created On :   8 Feb 2025 9:39 AM IST