गोविंदा सेक्रेटरी निधन: गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन, अंतिम विदाई देने पहुंचे एक्टर, फूट-फूटकर रोए वीडियो वायरल

- गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन
- अंतिम विदाई देने पहुंचे एक्टरस
- फूट-फूटकर रोए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा बीते लंबे समय से किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों एक्टर के अफेयर की खबरें और सुनीती संग तलाक की अफवाहों ने सुर्खियों बटोरी तो अब एक्टर के उपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है। शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में गोविंदा पहुंचे थे। जहां पर उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थेगोविंदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूसरे सेक्रेटरीने की निधन की पुष्टि
गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने शशि प्रभु के निधन की पुष्टि की थी और बताया था कि उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और चार दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। आज वे बाथरूम में गिर गए और जब उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें उठाया तो वे बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। निधन की खबर सुनते ही गोविंदा परिवार के पास पहुंचे।
रोते हुए गोविंदा का वीडियो वायरल
सेक्रेटरी शशि प्रभु लंबे समय से गोविंदा के साथ थे। दोनों प्रोफेशनल के साथ अच्छे दोस्त भी थे। गोविंदा के स्ट्रगल के दिनों में शशि उनके साथ थे। एक दोस्त के जाने से गोविंदा टूट गए हैं। गोविंदा को जैसे ही शशि प्रभु के निधन के बारे में पता चला तो वो अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंच गए। गोविंदा इस दौरान पूरे समय अपनी आंखों से बहने वाले आंसू पोछते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है। गोविंदा को रोता देखकर उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
फैंस ने किए कमेंट
गोविंदा के वीडियो पर उनके फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। वो शशि प्रभु की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं एक ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे दूसरे ने लिखा- गोविंदाजी मत रोइए।
Created On :   7 March 2025 10:20 AM IST