Actor Govinda: बॉलीवुड का वो हीरो नंबर वन जिसने कभी साइन की थी एक साथ 70 फिल्में, फिर अंधविश्वास ने किया करियर बर्बाद!
- वो हीरो नंबर वन जिसने कभी साइन की थी एक साथ 70
- फिर अंधविश्वास ने किया का करियर बर्बाद!
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा का हिंदी सिनेमा में विशेष योगदान रहा है। गोविंदा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी बल्कि उनके जबरदस्त डांस मूव्स ने भी फैंस को अपना दीवाना बना लिया। गोविंदा के गाने और उनका डांस करने का अंदाज आज भी लोगों को काफी पसंद है। बता दें कि, हीरो नंबर वन गोविंदा का जन्म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है। उनकी पढ़ाई अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज वसई, महाराष्ट्र से हुई जहां उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया। गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई। उनके दो बच्चे नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।
यह भी पढ़े -एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अपनी ही रिवॉल्वर से हुआ मिसफायर, अस्पताल में भर्ती
फिल्म करियर
गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके काम की सभी ने तारीफ की। 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्छा रहा इसके साथ ही साथ उन्हें बॉक्स आफिस पर भी सफलता मिली। बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर में हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, स्वर्ग, नसीब जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार गोविंदा को 2019 में रंगीला राजा में देखा गया था
यह भी पढ़े -वैष्णो माता मंदिर पहुंचे थे गोविंदा, बहन के लिए मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो भांजे कृष्णा को कांधे पर बिठाया
एक साथ 70 फिल्में की ती साइन
इतना ही नहीं गोविंदा पहले ऐसे स्टार थे जिनको अपने करियर की शुरुआत में इतना काम मिला कि उन्होंने एकसाथ 70 फिल्में साइन की थी। उस दौर में एक्टर के पास इतना काम था कि वो दिन में 5-5 शिफ्ट में शूटिंग करते थे। गोविंदा ने 14 साल तक बॉलीवुड पर राज किया और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। फिर जब वो स्टार बन गए तो सेट पर घंटों लेट आने लगे। इतना ही नहीं गोविंदा मेकर्स के सामने ये डिमांड भी रखने लगे थे कि वो फिल्म में सिर्फ लीड रोल करेंगे।
यह भी पढ़े -'हमारा परिवार पूरा हो गया', मामा गोविंदा के अपनी बहन की शादी में शामिल होने पर बोले कृष्णा अभिषेक
अंधविश्वासी ने किया करियर बर्बाद!
एक पुराने इंटरव्यू में फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने कहा था, 'हमारे बीच कनेक्शन था, लेकिन उनके साथ काम करते वक्त हमेशा अनिश्चित्ता रही। उन्होंने बिना सोचे-समझे दर्जनों बी-सी ग्रेड मूवीज साइन कर ली थी। वो एक साथ में 5-6 फिल्मों पर काम कर रहे थे। हमेशा लेट होते थे और झूठ बोलते थे। गोविंदा कहते थे कि वो ये सब पैसों के लिए कर रहे हैं और मैंने उन्हें कहा था कि ये सोचने का खतरनाक तरीका है। गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वासी हो गए थे। वो किसी पर भी आसानी से विश्वास कर लेते थे। वो कहते थे कि सेट पर झूमर गिरने वाला है और सभी लोग दूर हो जाएं। फिर उन्होंने प्रिडिक्ट किया कि कादर खान डूबने वाले हैं। वो अंधविश्वास के आधार पर लोगों को कपड़े बदलने को कहते थे। इन्हीं सब चीजों की वजह से गोविंदा का करियर धीरे-धीरे बर्बाद होने लगा था।
Created On :   1 Oct 2024 5:44 AM GMT