ईयर एंडर 2024: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक ने साल भर लोगों के किया एंटरटेंन, हीरामंडी से लेकर मिर्जापुर तक चर्चा में रही ये वेब सीरीज
- नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक ने साल भर लोगों के किया एंटरटेंन
- हीरामंडी से लेकर मिर्जापुर तक चर्चा में रही ये वेब सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 जल्द ही खत्म होने वाला है। ये साल फिल्म और वेब सीरीज प्रेमियों के लिए बेहद ही धमाकेदार रहा। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई वहीं कई शानदार वेब सीरीज ने भी लोगों को जमकर एंटरटेंन किया। कई नई वेब सीरीज रिलीज हुई तो कई मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन रिलीज हुए। दरअस पूरे साल एक के बाद एक शानदार सीरीज रिलीज होती रहीं जिन्होंने दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दी। बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में अपनी एपिक सीरीज हीरामंडी से डेब्यू किया तो वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में अपनी एपिक सीरीज हीरामंडी से डेब्यू किया।
वेब सीरीज हीरामंडी
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में अपनी एपिक सीरीज हीरामंडी से डेब्यू किया। इस सीरीज की मल्टी स्टार कास्ट से लेकर इसके सेट और सितारों के कॉस्ट्यूम्स की काफी चर्चा हुई। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे काफी पॉपुलैरिटी मिली। सीरीज का दूसरा सीजन भी अनाउंस हो चुका है।
पंचायत सीजन 3
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की पंचायत भी ओटीटी की जबरदस्त सीरीज है, और फैंस फुलेरा गांव के सचिव जी और प्रधान जी को देखने के लिए तीसरे सीजन का इंतजरा कर रहे हैं। इस साल 8 एपिसोड के साथ पंचायत का सीजन 3 रिलीज हुआ जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया।
मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर ओटीटी की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है इस सीरीज के किरदार भी लोगों के फेवरेट हैं फिर चाहे वो काली भैया हो या मुन्ना भैया या फिर गुड्डू भैया। ऐसे में मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस साल ओटीटी पर जब मिर्जापुर 3 रिलीज हुई तो इसने फिर से लोगों का दिल जीत लिया। आईएमडीबी पर भी इस सीरीज को 9.0 की रेटिंग मिली।
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया एक बार फिर ओटीटी पर सीजन 3 लेकर पहुंचे। इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया. जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार ने एक बार भी लोगों को अपनी एक्टिंग का मुरीद बना लिया था। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है।
वेब सीरीज ग्याराह ग्याराह
जी 5 पर रिलीज हुई ग्याराह ग्याराह ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। ये सीरीज भी इस साल की काफी दमदार सीरीज रही। ये सीरीज फेमस कोरियन ड्रामा सिग्नल (2016) की एडेप्टेशन है। सीरीज में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा ने अहम रोल प्ले किया है। इस सीरीज की IMDb पर रेटिंग 8.2 है।
वेब सीरीज मामला लीगल है
मामला लीगल है में रवि किशन रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और यशपाल शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया था।
सीरीज सिटाडेल
अमेरिकी टेलीविजन सीरीज सिटाडेल (2023) के प्रीक्वल सिटाडेल: हनी बनी इंडियन सीरीज है। इसे फेमस निर्देशक-जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाया गया है। ये सीरीज, नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा का किरदार) के माता-पिता हनी और बनी की कहानी है। स्पाई थ्रिलर में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया है। इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
Created On :   25 Dec 2024 6:42 PM IST