अपकमिंग फिल्म: रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक्साइटेड फैंस लगाया 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक्साइटेड फैंस लगाया 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
  • रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक्साइटेड फैंस
  • लगाया 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट
  • जाने कब रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बीते दिनों फिल्म का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया था। फिल्म के गाने भी धमाल मचा रहे हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। वहीं फैंस फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। राम चरण का 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट लगाया गया है जिससे साफ है कि, फैंस फिल्म देखनो के लिए किस कदर एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़े -साड़ी पहन झूम के नाचीं भोजपुरी फिल्मों की स्टार रानी, प्रशंसक बैकग्राउंड पर हो गए फिदा

256 ऊंचा कटआउट

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का एक विशाल 256-फीट का कटआउट आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगाया गया है। खबरें के अनुसार, यह किसी भी भारतीय फिल्म स्टार के लिए अब तक का सबसे बड़ा कटआउट है। राम चरण का यह कटआउट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशंसकों के उत्साह को और अधिक बड़ा दिया है। बता दें कि, गेम चेंजर की शूटिंग हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई और चंडीगढ़ में हुई है।

गेम चेंजर स्टार कास्ट

बता दें कि गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे एक्टर ने खास रोल प्ले किया है। इस फिल्म में राम चरण एकआईएएस अधिकारी, राम मदन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है साथ ही वे भी आईएएस अधिकारी होंगी। शुरू में ये क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 10 जनवरी, 2025 कर दिया गया।

Created On :   29 Dec 2024 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story