सिकंदर टीजर अपडेट: पूर्व पीएम के निधन की वजह से टली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की टीजर रिलीज डेट, जानें अब कब और किस समय होगा रिलीज

पूर्व पीएम के निधन की वजह से टली सलमान खान की फिल्म सिकंदर की टीजर रिलीज डेट, जानें अब कब और किस समय होगा रिलीज
  • पूर्व पीएम के निधन की वजह से टली 'सिकंदर' की टीजर रिलीज डेट,
  • जानें अब कब और किस समय होगा रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की जान सलमान खान आज अपना 59वें जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज, 27 दिसंबर को उनकी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज होने वाला था जिसकी अनाउंसमेंट पहले की कर दी गई थी। हालांकि, यह रिलीज टाल दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री और देश के दिग्गज अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने एम्स में 92 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पूरे देश में शोक लहर दोड़ गई है। ऐसे में फिल्म के मेक्रस ने यहां फैसला किया है और साथ ही नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

'सिकंदर' के टीजर की रिलीज डेट टली

ए०आर० मुर्गदास के डायरेक्शन में बन रही सिकंदर का टीजर आज रिलीज नहीं किया जा रहा है। पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के टीजर जारी करने की नई तारीख अनाउंस कर दी है। बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन रिलीज किया जाएग। इस बात को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल X अकाउंट पर कन्फर्म किया है।

स्टेटमेंट में कहा गया है, "हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें खेद है कि 'सिकंदर' के टीजर की रिलीज को स्थगित किया गया है। अब यह 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा।"

'सिकंदर' का फर्स्ट लुक पोस्टर हो चुका है जारी

साजिद नाडियाडवाला की आने वाली मैग्नम ओपस फिल्म 'सिकंदर' का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है, जो बेहद शानदार है। बता दें कि ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


Created On :   27 Dec 2024 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story