फिल्म कलेक्शन: खराब रिव्यूज के बावजूद फिल्म बैडऐस रविकुमार ने सुपरस्टार के बेटे की फिल्म लवयापा तो पछाड़ा, जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन

खराब रिव्यूज के बावजूद फिल्म बैडऐस रविकुमार ने सुपरस्टार के बेटे की फिल्म लवयापा तो पछाड़ा, जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन
  • बैडऐस रविकुमार ने सुपरस्टार के बेटे को पछाड़ा
  • जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्राईडे 7 फरवरी को वेलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ तो वहीं खुशी-जुनैद की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो गई है। ‘बैडएस रवि कुमार’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग्स और वन लाइनर ने धूम मचा दी थी। वहीं फिल्म ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी की थी। बात करें लवयापा की तो आमिर खान ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी पर फिल्म रिलीज के पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं दूसरे दिन भी खराब रिव्यूज के बावजूद फिल्म बैडऐस रविकुमार ने सुपरस्टार के बेटे की फिल्म लवयापा तो पछाड़ा दिया है। वहीं हिमेश की फिल्म खुशी-जुनैद की फिल्म पर भारी पड़ रही है।

हिमेश की फिल्म का कलेक्शन

निगेटिव रिव्यूज के बावजूद बैडऐस रविकुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ कमाए थे। खबरों के मुताबिक, फिल्म के दूसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की है। तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.75 करोड़ हो गया है। बैडऐस रविकुमार की बात करें तो इसे Keith Gomes ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर जैसे स्टार्स हैं।

लवयापा का इतना रहा कलेक्शन

हिमेश की फिल्म लवयापा से काफी आगे है लवयापा ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के सिर्फ 1.50 करोड़ का कलेक्श किया है। इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ है। लवयापा में आमिर खाने के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर नजर आए. फिल्म में खुशी और जुनैद को रोमांस करते देखा गया।

Created On :   9 Feb 2025 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story