दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025: दिल्ली चुनाव में हार के बाद परेश रावल ने कसा राहुल गांधी और केजरीवाल पर तंज, बोले-'ना बहू मिलती है और ना ही.... '

दिल्ली चुनाव में हार के बाद परेश रावल ने कसा राहुल गांधी और केजरीवाल पर तंज, बोले-ना बहू मिलती है और ना ही....
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  • परेश रावल ने कसा राहुल गांधी और केजरीवाल पर तंज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली की 70 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अनाउंस किए जा रहे हैं। वहीं चुनाव को लेकर आ रहे नतीजों से ये साफ नजर आ रहा है कि, इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है साथ ही कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला है। दोनों पर्टी पर बीजेपी भारी है। ऐसे में दिग्गज एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।

परेश रावल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बता दें कि, परेश रावल ने एक्स पर एक पोस्ट कर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा है। परेश ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं। 100वीं सफल फेलियर, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई। इसी पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, “एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं।”

केजरीवाल पर भी कसा तंज

परेशा रावल ने अपने एक और पोस्ट में अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। दरअसल एक्टर ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है जिसमें लिखा था, “ केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है। आज उसे जैप कर दिया गया।” इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, “ बिल्कुल सही कहा।”

परेश रावल वर्कफ्रंट

परेश रावल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही हेरा-फेरी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी संग धमाल मचाते दिखेंगे। इसके अलावा परेश वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे। वहीं कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म स्टोरी टेलर डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।

Created On :   8 Feb 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story