कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट पर बवाल: सिर चढ़कर बोल रहा कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का क्रेज, टिकटों को लेकर हो रही धांधली, होटलों के दामों ने छुआ आसमान

सिर चढ़कर बोल रहा कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का क्रेज, टिकटों को लेकर हो रही धांधली, होटलों के दामों ने छुआ आसमान
  • सिर चढ़कर बोल रहा कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का क्रेज
  • टिकटों को लेकर हो रही धांधली
  • होटलों के दामों ने छुआ आसमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते लंबे समय से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। दिलजीत के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं, यही वजह है कि उनके विदेशों में हो रहे म्यूजिक टूर का जलवा फैंन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है और कॉन्सर्ट की टिकटें मिलना मुश्किल हो रही हैं। वहीं अब र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। क्रेज इस लेवल पर है कि, टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं। वहीं टिकटों को बहुत ही ज्यादा दामों में बेचा जा रहा है। संडे को कॉन्सर्ट की टिकटें खुली और कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं। ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया।

यह भी पढ़े -आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो

ब्लैक में बीक रही टिकटें

बता दें कि, र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कॉन्सर्ट होना है जिसें लेकर अभी से बवाल मचना शुरु हो गया है। टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर जैसे 'प्रिविलेज्ड' सेलेब्रिटी को कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिल सका है। बता दें कि, मुंबई पुलिस ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक में बिके जाने पर पोस्ट जारी किया है। मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है- अपने टिकट के सपनों को 'मुसीबत' में न आने दें। ब्लैक मार्केट से टिकट खरीदना या बेचना आपको सबसे मुश्किल एडवेंचर पर लेकर जा सकता है। मैजिकल एक्सपीरियंस के लिए भरोसेमंद सूत्रों पर ही अडिग रहें। हम सभी 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' के प्रदर्शन के हकदार हैं।

यह भी पढ़े -फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी एम्स्टर्डम के रिजक्सम्यूजियम में यात्रा की तस्वीरें शेयर की

होटलों के दामों ने छुआ आसमान

कोल्डप्ले भारत में एक और शो करने जा रहा है। खबरें है कि क्रिस मार्टिन 25 जनवरी, 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं। इस अटकल ने पूरे देश में फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है और इसके कारण शहर में होटल की कीमतें आसमान छू रही हैं। फैंस का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जिन टिकटों की कीमत 4,000 रुपये थी, उन्हें लोग 778,952 रुपये टिकट में बेच रहे हैं। यही नहीं, 12,500 रुपये की कीमत वाले टिकटों को 1.21 लाख रुपये में बेच रहे हैं।


Created On :   24 Sept 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story