कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में लगाए जय श्री राम के नारे, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में लगाए जय श्री राम के नारे, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
  • क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में लगाए जय श्री राम के नारे
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते लंबे समय से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर देश विदेश में जबरदस्त क्रेज देखनो को मिला था। दिलजीत के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं, यही वजह है कि उनके विदेशों में हो रहे म्यूजिक टूर का जलवा फैंन्स के सिर चढ़कर बोलता है। ऐसे ही विदेशी सिंगर्स को भी इंडिया में लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में जब भी कोई विदेशी सिंगर इंडिया आता हैं तो लोग काफी एक्साइटेड नजर आते हैं। इन दिनों क्रिस मार्टिन इंडिया में छाए हुए हैं। कोल्डप्ले का इंडिया टूर शुरू हो चुका है और इसका कॉन्सर्ट रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था। इस कॉन्सर्ट में हजारों लोग पहुंचे थे। कॉन्सर्ट ने क्रिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल

क्रिस मार्टिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही क्रिस ने जय श्री राम के नारे लगाए वैसे ही पूरा स्टेडियम उनके फैंस खुशी से गूंज उठा। इतना ही नहीं वो ऑडियन्स से बातचीत करते हुए भी नजर आए। क्रिस हाल ही में मंदिर भी गए थे जिसके बारे में उन्होंने ऑडिन्स को बताया उन्होंने कहा- मैंने आपको कल मंदिर में देखा था, मुझे आप याद हैं।

गर्लफ्रेंड के साथ किए थे मंदिर के दर्शन

क्रिस मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट से एक दिन पहले मंदिर के दर्शन किए थे। वो अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई के बाबुलना मंदिर में गए थे। जहां पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए। डकोटा ने नंदी महाराज के कान में विश मांगी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। क्रिस और उनकी गर्लफ्रेंड की मंदिर की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

इस-इस दिन होगा कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले की फैन फॉलोइंग इंडिया में बहुत ज्यादा है। इंडिया में कोल्डप्ले 18,19 और 21 जनवरी को कॉन्सर्ट होने वाला है। 18,19 को उनके कॉन्सर्ट हो चुके हैं और अब फैंस को 21 जनवरी के कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार है। क्रिस के साथ कॉन्सर्ट में सिंगर जसलीन रॉयल ने भी गाया था। जसलीन और क्रिस के साथ गाते हुए का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।


Created On :   20 Jan 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story