फिल्म 'इमरजेंसी' कंट्रोवर्सी: फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड नहीं दे रहा सर्टिफिकेट, जान से मारने की मिल रही धमकी, कंगना ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड नहीं दे रहा सर्टिफिकेट, जान से मारने की मिल रही धमकी, कंगना ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
  • कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड नहीं दे रहा सर्टिफिकेट
  • जान से मारने की मिल रही धमकी
  • एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म विवादों में है। फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है। लेकिन एक्ट्रेस लगातार फिल्म की प्रमोशन में लगी हुई है। सिख समुदाय का आरोप है कि इस फिल्म से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। ऐसे में सिखों ने फिल्म पर बैन की मांग की है। वहीं सेंसर बोर्ड भी फिल्म को क्लीयरेंस नहीं दे रहा है। अब इसे लेकर कंगना ने बड़ा बयान दिया और कहा कि वो इसके लिए अब कोर्ट जाने को भी तैयार है।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

‘इमरजेंसी’ को सेंसर से नहीं मिला सर्टिफिकेट

दरअसल कंगना रनौत हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खुलकर बात करती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, कई तरह की अफवाहें उड़ रही है कि इमरजेंसी को सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी। लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक दी गई है।

कंगना ने आगे कहा कि इस वक्त हमें बहुत ज्यादा धमकियां आ रही है जान से मारने देने की। साथ ही सेंसर वालों को भी बहुत धमकियां मिल रही है। जिसके बाद हमपर ये प्रेशर है कि मिसेज गांधी की हत्या ना दिखाई जाए। पंजाब राइट्स ना दिखाए। तो मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि अब क्या दिखाया जाए। ये मेरे लिए बहुत हैरान कर देने वाला वक्त है।

यह भी पढ़े -मोनालिसा ने कहा, सिर्फ 2-3 निगेटिव रोल के बाद ही मुझे टाइपकास्ट कर दिया

कोर्ट जाएंगी कंगना

कंगना रनौत ने आगे ये भी कहा कि, अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं इसके लिए लड़ने के लिए तैयार हूं। फिल्म की रक्षा के लिए मैं अदालत तक जाऊंगी। क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। हमें इतिहास दिखाना होगा। लगभग 70 साल की एक महिला को उसके घर में 30-35 बार गोली मारी गई। अब आप इसे दिखाना नहीं चाहते हैं। क्योंकि जाहिर तौर पर, आपको लगता है कि आप ऐसा करेंगे तो किसी को चोट पहुंचेगी। लेकिन आपको इतिहास दिखाना होगा कि वो कैसे मारी गई.." कंगना ने आखिर में ये भी कहा कि, “वो एक कलाकार की आवाज और उसकी स्वतंत्रता को दबाने जा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अपनी बंदूकें भी लहराई हैं और हम हैं बंदूकों से नहीं डरते.."

यह भी पढ़े -'लक्ष्य' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद लद्दाख में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे फरहान अख्तर, शेयर की फोटो

Created On :   31 Aug 2024 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story