क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड 2025: 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और 'सिटाडेल' दोनों फिल्में हुई बाहर, अनोरा बनी बेस्ट फिल्म, शोगुन ने जीते 4 अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऑल वी इमेजिन एज लाइट और सिटाडेल दोनों फिल्में हुई बाहर, अनोरा बनी बेस्ट फिल्म, शोगुन ने जीते 4 अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और 'सिटाडेल' दोनों फिल्में हुई बाहर
  • अनोरा बनी बेस्ट फिल्म
  • शोगुन ने जीते 4 अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड का हर किसी को इंतजार रहता है। ये फिल्म जगत के प्रतिष्ठित सम्मान में से एक है। 30वां ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ 07 फरवरी को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में चल रहा है। इसे चेल्सी हैंडलर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। विजेताओं का एलान हो रहा है। फिल्मों में कॉन्क्लेव और विकेड को सबसे ज्यादा 11-11 नामांकन मिले, जबकि टीवी श्रेणी में 'शोगुन' का दबदबा रहा। इस बार अवॉर्ड्स में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' दोनों फिल्में बाहर हो गई हैं। पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में एमिलिया पेरेज से हार गई, जबकि सिटाडेल: हनी बनी, स्क्विड गेम से चूक गई।

बेस्ट सीरीज

30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' को Best Foreign Language Series Category में नोमिनेशन मिला था, लेकिन यह पुरस्कार अपने नाम नहीं कर पाई और 'स्क्विड गेम' ने अपनी जीत दर्ज कराई।

बेस्ट फिल्म

दूसरी ओर कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतकर इतिहास रचने वाली 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भी क्रिटिक्स चॉइस अवॅार्ड्स 2025 में जगह मिली थी। लेकिन यह फ्रेंच फिल्म एमिलिया पेरेज से हार गई। बता दें कि एमिलिया पेरेज को यह पुरस्कार Category: Best Foreign Language Film में मिला है।

'शोगुन' ने झटके चार अवॉर्ड

शोगुन को चार अवॉर्ड मिले हैं। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला है। ड्रामा सीरीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड 'शोगुन' के एक्टर हिरोयुकी सनाडा को मिला है। एक्टर तादानोबु असानो को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, ड्रामा सीरीज में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए मोएका होशी को इस सीरीज के लिए अवॉर्ड मिला है।

विनर लिस्ट

बेस्ट एक्टर- जापानी एक्टर हिरोयुकी सनाडा ('शोगुन')

बेस्ट ड्रामा सीरीज- 'शोगुन'

बेस्ट पिक्चर- 'अनोरा'

बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)

बेस्ट एक्ट्रेस- डेमी मूर (द सब्सटेंस)

बेस्ट सॉन्ग- 'एमिलिया पेरेज'

बेस्ट डायरेक्टर- जॉन एम. चू

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्राम सीरीज- कैथी बेट्स (मैटलॉक)

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- फ्रांसीसी फिल्म निर्माता कोराली फार्गेट

बेस्ट यंग एक्ट्रेस- कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माई ओल्ड ऐस' के लिए मेसी स्टेला

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'विक्ड'

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्टर हिरोयुकी सनाडा

बेस्ट एडिटिंग- चैलेंजर्स'

बेस्ट कॉमेडी-अली वोंग: सिंगल लेडी

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी-हॉरर फिल्म नोस्फेरातु

बेस्ट एनिमेटिड सीरीज- टीवी सीरीज 'एक्स-मेन '97'

बेस्ट टॉक शो- अमेरिकी टॉक शो 'जॉन मुलैनी प्रिजेंट्स: एवरीबडीज इन एलए'

बेस्ट हेयर और मेकअप-फिल्म द सबस्टेंस

Created On :   8 Feb 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story