बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पूछताछ के दौरान शूटरों का बड़ा खुलासा, बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे सलमान खान
- पूछताछ के दौरान शूटरों का बड़ा खुलासा
- बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे सलमान खान
डिजिचल डेस्क, मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। इसी बीच सलमान खान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि,सलमान खान भी इन्हीं शूटरों के निशाने पर थे। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि शूटरों का इरादा खान को निशाना बनाना था। लेकिन टाइट सिक्योरिटी होने के कारण शूटर सलमान खान तक नहीं पहुंच पाए। इसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे को निशाना बनाया। इस बात को पूछताछ के दौरान खुद आरोपियों ने कबूल किया है।
यह भी पढ़े -69 की उम्र में भी एकदम तंदुरुस्त हैं अनुपम खेर, बोले- ‘कुछ भी हो सकता है’
इस कराण बच गए सिद्दीकी के बेटे जीशान
बता दें, 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी जिसका कारण ये था कि वे सलमान के काफी करीबी दोस्त थे। हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को क्राइम सीन से ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम तब भागने में कामयाब रहा था। इसे बाद उसे बहराइट जिले से नानपारा से गिरफ्तार किया गया था। शिव ने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए है। आरोपी बाबा सिद्दीकी को मारने में कामयाब रहे, लेकिन जीशान बच गए क्योंकि हत्या से कुछ मिनट पहले ही उन्होंने अपना कार्यालय छोड़ दिया था। खबरों के मुताबिक, शूटरों को तीन टारगेट दिए गए थे जिनमें बांद्रा पूर्व के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शामिल हैं। इससे पहले सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थी।
यह भी पढ़े -'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखेगी रेखा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री
बीते दिन सलमान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध
बीते दिन ही खबर आई थी कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस आया था। संदिग्ध पाए जाने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या? इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तुरंत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। मौजूदा लोगों के मुताबिक, सलमान का कोई फैन था जिसे शूटिंग देखनी थी, सिक्योरिटीज के रोकने पर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में लॉरेस बिश्नोई का नाम लिया।
यह भी पढ़े -नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला तेलुगु रिवाज से विवाह बंधन में बंधे, तस्वीरें सामने आईं
Created On :   5 Dec 2024 2:54 PM IST