अपकमिंग फिल्म: रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का विदेश में कमाल, USA में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई
- रिलीज से पहले फिल्म 'सिकंदर' का विदेश में कमाल
- USA में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। फिल्म ईद को मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी तक जारी नहीं किया गया है ना ही भारत में इसकी प्री टीकट सेल शुरू हुई है लेकिन विदेश में ये फिल्म रिलीज से पहले ही बवाल मचा रही है। दरअसल ‘सिकंदर’ ने यूएसए में एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। वहीं फैंस इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं।
‘सिकंदर’ एडवांस बुकिंग
खबरों की मानें तो सलमान खान की ‘सिकंदर’ का क्रेज अमेरिका के दर्शकों में भी देखनो को मिल रहा है. इसी के साथ इसकी धुआंधार कमाई भी हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने फर्स्ट डे के लिए यूएसए में 16,047 डॉलर की कमाई की है। भारतीय करेंसी के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने 13 लाख 86 हजार रुपये कमा लिए हैं। फिलम को यूएसए में 504 शोज मिले हैं। फिलहाल फिल्म को रिलीज होने में कई दिन हैं ऐसे में एडवांस बुकिंग के आने वाले दिनों में खूब बढ़ने की उम्मीद है। अब देखने वाली बात होगी कि भारत में ‘सिकंदर’ एडवांस बुकिंग में कितना कमाल दिखा पाती है।
सिकंदर की स्टारकास्ट
फिल्म में पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही सुनील शेट्टी, सत्याराज और शरमन जोशी के साथ-साथ काजल अग्रवाल भी अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसमें भाई जान के डायलॉग्स ने ही लोगों का दिल जीत लिया है। अब फैंस बसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   22 March 2025 12:13 PM IST