BAFTA Film Awards 2025: बाफ्टा पाने की रेस से बाहर हुई ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बेस्ट फिल्म बनी 'कॉन्क्लेव' और 'द ब्रूटलिस्ट' ने जीते 4-4 अवॉर्ड, यहां देखें लिस्ट

बाफ्टा पाने की रेस से बाहर हुई ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बेस्ट फिल्म बनी कॉन्क्लेव और द ब्रूटलिस्ट ने जीते 4-4 अवॉर्ड, यहां देखें लिस्ट
  • बाफ्टा पाने की रेस से बाहर हुई ऑल वी इमेजिन एज लाइट
  • बेस्ट फिल्म बनी 'कॉन्क्लेव'
  • 'द ब्रूटलिस्ट' ने जीते 4 अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अवार्ड्स सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बीते साल की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा है। 'गोल्डन ग्लोब', 'क्रिटिक्स चॉइस' जैसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं इन दिनों बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 चर्चा में है। 78वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। जिसमें मशहूर एक्टर डेविड टेनेंट लगातार दूसरी बार होस्ट बने। लेकिन भारत के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट बाफ्टा पाने की रेस से बाहर हो गई है। वहीं बेस्ट फिल्म बनी 'कॉन्क्लेव' और 'द ब्रूटलिस्ट' ने 4-4 अवॉर्ड अपने नाम किए। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट-


'बाफ्टा 2025' के विनर्स की पूरा लिस्ट

बेस्ट फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’

ब्रिटिश फिल्म - ‘कॉन्क्लेव’

बेस्ट डायरेक्टर - ब्रैडी कॉर्बेट, ‘द ब्रूटलिस्ट’

बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी, ‘द ब्रूटलिस्ट’

बेस्ट एक्ट्रेस - मिकी मैडिसन, ‘एनोरा’

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - कीरन कल्किन, ‘ए रियल पेन’

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - जो सलदाना, ‘एमिलिया पेरेज’

बेस्ट राइजिंग स्टार (जनता द्वारा वोट किया गया) - डेविड जोंसन

बेस्ट आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू - ‘नीकैप’ निर्देशक रिच पेपिएट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - जेसी ईसेनबर्ग, ‘ए रियल पेन’

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीन प्ले - पीटर स्ट्रॉघन, ‘कॉन्क्लेव’

बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म - ‘एमिलिया पेरेज’

बेस्ट म्यूजिकल स्कोर - डैनियल ब्लमबर्ग, ‘द ब्रूटलिस्ट’

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - लोल क्रॉली, ‘द ब्रूटलिस्ट’

बेस्ट एडिटिंग - ‘कॉन्क्लेव’

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - ‘विकेड’

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - ‘विकेड’

बेस्ट साउंड - ‘ड्यून: पार्ट 2’

बेस्ट कास्टिंग - ‘एनोरा’

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - ‘ड्यून: पार्ट 2’

बेस्ट मेकअप और हेयर - ‘द सब्सटेंस’

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म - रॉक, पेपर, सिजर

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन - ‘वांडर टू वंडर’

बेस्ट चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म - ‘वालेस और ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल’

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - ‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’

सिनेमा में उत्कृष्ट ब्रिटिश योगदान - ‘मेडिसिनेमा’

बाफ्टा फेलोशिप - वारविक डेविस

बाफ्टा पुरस्कार में इन सितारों ने बिखेरे हुस्न की जलबे

Created On :   17 Feb 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story